Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. NDA में रार पर रामविलास पासवान ने कहा- यह चिराग का डिपार्टमेंट है, वही जवाब देंगे

NDA में रार पर रामविलास पासवान ने कहा- यह चिराग का डिपार्टमेंट है, वही जवाब देंगे

बिहार एनडीए में इस समय घमासान मचा हुआ है। लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान के 2 ट्वीट्स के बाद सूबे का सियासी पारा चढ़ा हुआ है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 19, 2018 12:13 IST
Chirag Paswan and Ram Vilas Paswan
Chirag Paswan and Ram Vilas Paswan | Facebook

नई दिल्ली: बिहार एनडीए में इस समय घमासान मचा हुआ है। लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान के 2 ट्वीट्स के बाद सूबे का सियासी पारा चढ़ा हुआ है। इन ट्वीट्स में चिराग ने कहा था कि टीडीपी और आरएलएसपी के बाहर जाने के बाद गठबंधन नाजुक दौर से गुजर रहा है और ऐसे में भाजपा को अपने साथी दलों से बात करके उनकी चिंताओं को दूर करना चाहिए। जब चिराग के इन ट्वीट्स पर उनके पिता और केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि यह चिराग का डिपार्टमेंट है और वही जवाब देंगे।

आपको बता दें कि लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान ने मंगलवार को ट्वीट कर कहा ‘टी.डी.पी. व आरएलएसपी के एनडीए गठबंधन से जाने के बाद यह नाजुक मोड़ से गुज़र रहा है। ऐसे समय में भारतीय जनता पार्टी गठबंधन में फिलहाल बचे हुए साथियों की चिंताओं को समय रहते सम्मानपूर्वक तरीके से दूर करे।’ पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा की अध्यक्षता वाली राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के पिछले दिनों NDA से बाहर निकलने के बाद बिहार में भाजपा नेतृत्व वाले इस गठबंधन में अब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल युनाइटेड और लोक जनशक्ति पार्टी बची हैं।

5 राज्यों के आए चुनाव परिणाम पर भाजपा को परोक्ष रूप से नसीहत देते हुए गत 13 दिसंबर को चिराग ने कहा था कि एनडीए का एजेंडा हमेशा विकास रहा है पर इस पर राम मंदिर, हनुमान को लेकर विवादित बयान के हावी होने पर जनता भी कहीं न कहीं इससे दिग्भ्रमित होती है और निराश होती है क्योंकि वे आपसे इस तरह की उम्मीद नहीं करते। उन्होंने कहा था कि गलती से जो चोट (5 राज्यों के आए चुनाव परिणाम से) लगी है, वो आने वाले लोकसभा चुनाव में हमें और सतर्क करेगी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement