Sunday, December 29, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. दिल्ली सरकार की तरफ से महिलाओं के लिए फ्री मेट्रो यात्रा संबंधी कोई प्रस्ताव नहीं मिला: पुरी

दिल्ली सरकार की तरफ से महिलाओं के लिए फ्री मेट्रो यात्रा संबंधी कोई प्रस्ताव नहीं मिला: पुरी

आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में बसों और मेट्रो में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणा की थी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : June 27, 2019 15:01 IST
Have no proposal for free rides for women in Delhi Metro, says Hardeep Puri in Lok Sabha | PTI File
Have no proposal for free rides for women in Delhi Metro, says Hardeep Puri in Lok Sabha | PTI File

नई दिल्ली: दिल्ली मेट्रो में महिलाओं को फ्री यात्रा की सुविधा देने को लेकर काफी बातें हो रही हैं। इस बीच केंद्रीय आवास एवं शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने गुरुवार को लोकसभा में कहा कि उन्हें मेट्रो में महिलाओं को मुफ्त यात्रा की सुविधा देने का कोई प्रस्ताव नहीं मिला है। उन्होंने कहा कि न तो केंद्र को दिल्ली सरकार की तरफ से ऐसा कोई प्रस्ताव मिला है और न ही उसे भेजा गया है। पुरी ने तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत राय के सवाल के जवाब में यह बात कही। 

अरविंद केजरीवाल ने किया था ऐलान

आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने हाल ही में बसों और मेट्रो में महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा की घोषणा की थी। इससे पहले केजरीवाल पर कटाक्ष करते हुए पुरी ने कहा था, ‘आप ऐसा नहीं कर सकते कि पहले योजना की घोषणा कर दें और फिर उसे लेकर एक प्रस्ताव तैयार करें।’ पुरी ने कहा था, ‘सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली में 11,000 बसों को अनिवार्य किया है, आज कितनी बसें हैं? मैंने संसद में कहा है कि हमें मेट्रो में बुजुर्गो और विद्यार्थियों के लिए सुविधा प्रदान करनी चाहिए और दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन उसी के लिए एक तकनीक पर काम कर रहा है।’


‘मेट्रो मैन’ भी केजरीवाल के प्लान के खिलाफ
वहीं, मेट्रो मैन के नाम से मशहूर दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के पूर्व चेयरमैन ई. श्रीधरन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मेट्रो में महिलाओं के मुफ्त सफर संबंधी दिल्ली सरकार के प्रस्ताव को स्वीकार नहीं करने का आग्रह किया था। श्रीधरन ने कहा था कि यह फैसला देश में सभी मेट्रो के लिए चिंताजनक उदाहरण बन जाएगा। उन्होंने कहा था कि इस प्रकार की रियायत से जल्द ही 'विद्यार्थी, दिव्यांग, वरिष्ठ नागरिक व अन्य वर्गों की ओर से इस तरह की मांग आएगी।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement