नई दिल्ली। सिख दंगों में दोषी पाए जाने के बाद कांग्रेस नेता सज्जन कुमार को सजा के बाद इस मुद्दे पर अब राजनीति तेज हो गई है। अकाली दल नेता और केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल ने कहा है कि सज्जन कुमार को सजा के बाद अब कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर और कमलनाथ का भी नंबर आएगा और अंत में गांधी परिवार पर भी फैसला होगा।
हरसिमरत कौर बादल ने सिख दंगों की जांच के लिए 2015 में विशेष जांच दल के गठन के लिए प्रधानमंत्री का भी धन्यवाद किया, उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने अकाली दल के अनुरोध पर 2015 में सिख दंगों की नए सिरे से जांच के लिए SIT का गठन किया था। सोमवार को सज्जन कुमार को लेकर आए फैसले पर संतोष जताते हुए उन्होंने कहा कि यह एक ऐतिहासिक फैसला है।
हरसिमरत कौर ने उस समय के प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बारे में कहा कि उनके निर्देश पर कांग्रेस नेता पुलिस को लेकर सिख परिवारों के घरों में घुसे थे।
अकाली दल नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने दंगों के आरोपियों को बचाने का कांग्रेस पार्टी पर आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कपिल सिब्बल के पुत्र अमित सिब्बल सज्जन कुमार के मुख्य वकील हैं।