Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मोदी सरकार के इस फैसले से खुश हैं हार्दिक पटेल, लड़ सकते हैं 2019 का लोकसभा चुनाव

मोदी सरकार के इस फैसले से खुश हैं हार्दिक पटेल, लड़ सकते हैं 2019 का लोकसभा चुनाव

गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने राजनैतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण एक बयान दिया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 07, 2019 8:51 IST
Hardik Patel likely to contest Lok Sabha polls | Facebook Photo
Hardik Patel likely to contest Lok Sabha polls | Facebook Photo

अहमदाबाद: गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने राजनैतिक रूप से बेहद महत्वपूर्ण एक बयान दिया है। हार्दिक ने कहा है कि वह केंद्र की तरफ से सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को सरकारी नौकरियों और शिक्षा में 10 प्रतिशत का आरक्षण दिए जाने से संतुष्ट हैं। इसके साथ ही पटेल ने कहा कि वह आगामी लोकसभा चुनाव लड़ सकते हैं। पटेल ने बुधवार को कहा, ‘मैं गैर-पिछड़े वर्गो के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण के निर्णय से खुश हूं, लेकिन पहले इसे सर्वोच्च न्यायालय द्वारा स्वीकृत करने दीजिए।’

उन्होंने कहा, ‘लेकिन, इसके साथ ही, पाटीदार अनामत आंदोलन समिति (पीएएएस) का आंदोलन तबतक जारी रहेगा, जबतक यह आरक्षण वास्तविक अर्थो में लागू नहीं होता और पाटीदार (पटेल) युवाओं को वास्तव में इससे फायदा नहीं होता। मेरी प्राथमिकता पाटीदारों के लिए सरकारी नौकरियों और शैक्षणिक संस्थानों में आरक्षण है। हम सर्वणों के लिए केंद्र से आरक्षण के संबंध में घोषणा पाने में सफल हुए हैं लेकिन हम सर्वोच्च न्यायालय द्वारा इसे स्वीकृत किए जाने तक इंतजार करेंगे।’ 

उन्होंने कहा कि आरक्षण के अलावा, उनकी मुख्य मांग चार वर्ष पहले के आंदोलन में पाटीदारों के खिलाफ दर्ज पुलिस केस वापस लेना और 'उन पुलिस अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करना है, जिन्होंने हमारे युवाओं पर अत्याचार किया था।' लखनऊ की रैली में आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने की घोषणा करने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, 'हां, मैं चुनाव लड़ सकता हूं, लेकिन अभी इस दिशा में कोई खास कदम नहीं उठाया गया है।'

यह पूछे जाने पर कि वह गुजरात में कहां से चुनाव लड़ सकते हैं, उन्होंने कहा, ‘अरे बॉस, कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है। आप मीडियाकर्मी यही पूछते रहते हैं कि मैं चुनाव लड़ूंगा या नहीं। मेरा जवाब है कि हो सकता है, लेकिन अभी कुछ फाइनल नहीं हुआ है।’ पटेल ने कहा कि पहले वह उम्र के कारण संवैधानिक रूप से चुनाव लड़ने के योग्य नहीं थे, लेकिन जुलाई 2018 में 25 वर्ष के हो जाने के बाद अब वह चुनाव लड़ सकते हैं।

क्या वह सौराष्ट्र क्षेत्र के अमरेली सीट से चुनाव लड़ सकते हैं, इस पर उन्होंने कहा, ‘कुछ भी फाइनल नहीं हुआ है, आप वही प्रश्न पूछ रहे हैं।’ उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा के विरुद्ध उनकी लड़ाई जारी रहेगी। पटेल ने कहा, ‘युवाओं के लिए नौकरियों के अलावा, मैंने किसानों के लिए भी लाठी खाई है जो कॉरपोरेट सेक्टर के पक्ष में सरकार की असंतुलित नीतियों की वजह से मुसीबत में हैं।’ (IANS)

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement