नई दिल्ली: गुजरात में आरक्षण के लिए प्रदर्शन कर रहे गुजरात के ''पटेल समुदाय'' मामले ने हिंसक रूप ले लिया है। शाम को हार्दिक पटेल को हिरासत में लेने के बाद मामला गरम हो गया। पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जमके झड़प हुई है। इस बात पर गुस्साए प्रदर्शनकारियों ने वहां पर कई वाहनो को आग के हवाले कर दिया। मामले को बढ़ता देख पुलिस ने हार्दिक पटेल को रिहा कर दिया है। पटेल आंदोलन के हालात को देख गुजरात में कल सारे स्कूल बंद रहेंगे।
हार्दिक पटेल को पुलिस ने शाम को हिरातसत में लिया:
पटेल समुदाय के नेता हार्दिक पटेल को अहमदाबाद में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। GMDC मैदान में आंदोलनकारियों पर भी पुलिस ने लाठीचार्ज किया। पुलिस GMDC मैदान खाली कराने में जुटी है।
हार्दिक ने यहां पर कांग्रेस के साथ साथ भाजपा पर भी निशाना साधा। अपने भाषण के दौरान आक्रामक अंदाज में दिखे हार्दिक ने कहा, “हमें नेता नहीं बनना हमारे दर पर नेता हैं। हम जहां से निकलते हैं वहीं क्रांति शुरू हो जाती है.. जहां हम निकलते हैं वहीं इतिहास शुरू हो जाता है।”
क्या है आरोप-
आरक्षण के लिए प्रदर्शन कर रहे हार्दिक पटेल पर आरोप है कि उन्होंने धरने पर बैठने से पहले कोई इजाजत नहीं लिया।
ये भी देखें- हार्दिक बोले कमल को उखाड़ 25 अगस्त को क्रांति दिवस बना देंगे