अहमदाबाद: आरक्षण की मांग पर अड़े पाटीदार समाज के नेता हार्दिक पटेल अब दांडी मार्च नहीं करेंगे। शनिवार देर रात लिए फैसले में उन्होंने कहा कि दांडी मार्च रद्द कर वे सोमवार को गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदी बेन से मिलेंगे। इससे पहले यात्रा दांडी से अहमदाबाद तक निकालने की तैयारी थी।
गुजरात सरकार ने दांडी मार्च निकालने की अनुमति नहीं दी थी। इसके चलते यह फैसला लेना पड़ा। गुजरात मैं आरक्षण के मुद्दे पर इस यात्रा की पूरी रूपरेखा तैयार हो चुकी थी। 9 जिलों से होते हुए यात्रा को 25 सितंबर को अहमदाबाद पहुंचना था।
इससे पहले पाटीदार समाज के आंदोलन के दौरान राज्य में भारी हिंसा के चलते राज्य सरकार कोई भी चूक नहीं चाहती है। इसी के चलते यात्रा को मंजूरी नहीं दी गई।