कोलकाता: देश में नागरिकता संशोधन विधेयक को लेकर चल रही बहस के बीच भारतीय जनता पार्टी की नेता रूपा गांगुली ने अपने जीवन से जुड़ी एक खौफनाक घटना शेयर की है। गांगुली ने बताया है कि किस तरह उन्हें और उनकी मां को किडनैप होने से बचने के लिए बुर्के में भागना पड़ा था। बीजेपी नेता ने बताया कि जिस समय यह घटना हुई, वह सातवीं में पढ़ती थीं। गांगुली ने कहा कि यदि वह ऐसा नहीं करतीं तो 'खान टाइगर' की बेगम बन जातीं।
राज्यसभा सांसद ने कहा कि इस विधेयक के लिए गृह मंत्री अमित शाह और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न जाने कितने लोगों के आशीर्वाद मिले होंगे। उन्होंने अमित शाह के संसद में दिए भाषण के ट्वीट के जवाब में कहा, 'काश मैं कह पाती। मैंने खुद क्या झेला है। मैं तो खान टाइगर की बेगम बन जाती जो मुझे किडनैप करने आए थे। अगर उस रात मैं और मेरी मां बुर्के में भाग नहीं पाती दिनाजपुर से। मैं क्लास 7 में पढ़ती थी। अमित शाह आपको क्या बताऊं। आज आप और नरेंद्र मोदी को कितने लोगों का आशीर्वाद मिला है।'
उन्होंने कहा, 'हम कहां जाएंगे, अगर भारत हमें जगह न दे? कोई क्यों नहीं सोचेगा? हम कितनी बार बेघर होंगे? मेरे पिता को उनके देश में, कभी नारायणगंज, कभी ढाका, कभी दिनाजपुर में। हम कितनी बार अपने घरों को बदलेंगे? हमें कितनी बार एक शरणार्थी का जीवन जीना पड़ेगा? नागरिकता संशोधन विधेयक 2019 का धन्यवाद।' गांगुली ने कहा, ‘मुझे यह देखकर आश्चर्य हो रहा है कि इस मुद्दे पर विपक्ष हंस रहा है। प्रत्येक टिप्पणी का मजाक उड़ा रहा है। यहां तक कि वरिष्ठ महिला नेता भी। मैं उनके हावभाव को देख रही हूं। बेहद दुखद है। बेहद निराशाजनक।’