Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कर्नाटक में बनी JDS-कांग्रेस सरकार, कुमारस्‍वामी ने ली CM पद की शपथ, कांग्रेस के जी परमेश्‍वर बने डिप्‍टी सीएम

कर्नाटक में बनी JDS-कांग्रेस सरकार, कुमारस्‍वामी ने ली CM पद की शपथ, कांग्रेस के जी परमेश्‍वर बने डिप्‍टी सीएम

पारंपरिक धोती और सफेद कमीज पहने कुमारस्वामी ने ईश्वर और ‘‘कन्नड़ नाडू’’ के लोगों के नाम पर शपथ ली...

Edited by: India TV News Desk
Published on: May 23, 2018 18:02 IST
एचडी कुमारस्वामी ने...- India TV Hindi
एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली

बेंगलुरु: एचडी कुमारस्वामी ने आज कर्नाटक के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ले ली। इस अवसर पर कई शीर्ष नेता मौजूद थे। राज्यपाल वजुभाई वाला ने यहां स्थित विधान सौध परिसर में एक भव्य समारोह में कुमारस्वामी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। वाला ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष एवं दलित नेता जी परमेश्वर को उपमुख्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई।

शुक्रवार को कुमारस्वामी सरकार के विश्वासमत जीतने के बाद मंत्रिपरिषद में अन्य सदस्य शामिल किए जाएंगे। पारंपरिक धोती और सफेद कमीज पहने कुमारस्वामी ने ईश्वर और ‘‘कन्नड़ नाडू’’ के लोगों के नाम पर शपथ ली। इस दौरान कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, उनकी मां एवं यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, केरल के मुख्यमंत्री पिनारई विजयन तथा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू मौजूद थे।

इनके अलावा बिहार विधानसभा में नेता विपक्ष तेजस्वी यादव, बसपा प्रमुख मायावती तथा सपा नेता अखिलेश यादव, राकांपा नेता शरद पवार, माकपा महासचिव सीताराम येचुरी और समाजवादी नेता शरद यादव भी उपस्थित थे।

भाजपा ने शपथग्रहण समारोह का बहिष्कार किया और ‘‘काला दिवस’’ मनाया। इस दौरान नए गठबंधन के खिलाफ राज्यव्यापी प्रदर्शन किए गए जिसे पार्टी ने ‘‘अपवित्र’’ बताया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement