Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मध्य प्रदेश: कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी पर फेंकी गई स्याही, लगाए भारत माता के नारे

मध्य प्रदेश: कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी पर फेंकी गई स्याही, लगाए भारत माता के नारे

सोमावर को जैसे ही कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी दोपहर को चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में पहुंचे, एक युवक ने दोनों के ऊपर स्याही फेंक दी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 19, 2018 19:35 IST
kanhaiya kumar and jignesh mewani (File Pic)
kanhaiya kumar and jignesh mewani (File Pic)

ग्वालियर: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) छात्र संघ के पूर्व अध्यक्ष एवं छात्र नेता कन्हैया कुमार और गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी पर सोमवार को यहां एक कार्यक्रम के दौरान हिंदू सेना के एक कार्यकर्ता ने स्याही फेंक दी। मौके पर तैनात पुलिस ने तुरंत उस कार्यकर्ता को गिरफ्तार कर लिया। इस दौरान थोड़ी देर के लिए अफरा-तफरी मच गई।

संविधान बचाओ यात्रा के दौरान ग्वालियर में सोमवार को चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में एक संगोष्ठी का आयोजन किया गया था। इसकी अनुमति यात्रा के संयोजक देवाशीष जरेरिया ने प्रशासन से ले रखी थी। इस संगोष्ठी के आयोजन का विरोध हिंदू सेना ने एक दिन पहले रविवार को पुतला जलाकर किया था। इसके चलते कार्यक्रम स्थल पर पुलिस पहले से सक्रिय थी। हिंदू सेना के 20 कार्यकर्ताओं को पुलिस ने पहले ही हिरासत में ले लिया था।

सोमावर को जैसे ही कन्हैया कुमार और जिग्नेश मेवाणी दोपहर को चेंबर ऑफ कॉमर्स भवन में पहुंचे, एक युवक ने दोनों के ऊपर स्याही फेंक दी। हिंदू सेना के मुकेश पाल नाम के कार्यकर्ता ने भारत माता के नारे लगाते हुए दोनों पर स्याही फेंकी है।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सत्येन्द्र सिंह तोमर ने बताया कि स्याही फेंकने वाले युवक मुकेश पाल को गिरफ्तार किया गया है। प्रशासन के निर्देंशों के मुताबिक पूरी संगोष्ठी और घटना की वीडियो रिकॉर्डिंग भी गई है। तोमर ने बताया कि आयोजकों की ओर किसी प्रकार की शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement