Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. गुरुदास कामत ने स्मृति को बताया 'काम वाली बाई'

गुरुदास कामत ने स्मृति को बताया 'काम वाली बाई'

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव गुरुदास कामत ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्म‍ृति ईरानी के बारे में विवादित बयान देकर नया बवाल खड़ा कर दिया है। कामत ने ईरानी को 'काम वाली बाई' बता दिया

India TV News Desk
Updated : July 31, 2015 11:18 IST
गुरुदास कामत ने...
गुरुदास कामत ने स्मृति को बताया 'काम वाली बाई'

नई दिल्ली: कांग्रेस महासचिव गुरुदास कामत ने केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री स्म‍ृति ईरानी के बारे में विवादित बयान देकर नया बवाल खड़ा कर दिया है। कामत ने ईरानी को 'काम वाली बाई' बता दिया है।

कांग्रेस के राजस्थान प्रभारी कामत ने राजस्थान के पाली में एक जनसभा के दौरान कहा, 'उसके (स्मृति ईरानी) परिवार की आर्थिक स्थिति खराब थी। इसलिए उसने वर्सोवा में एक होटल में भी काम किया। तब स्मृति सिर्फ 10वीं पास थीं और होटल में टेबलें साफ किय़ा करती थीं।'

ईरानी के परिवार को करीब से जानने का दावा करने वाले कामत ने कहा, 'भाजपा सत्ता में आई तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें शिक्षा मंत्री बना दिया। जो कि अशिक्षित हैं और 'मैं तुलसी तेरे आंगन की' जैसे सीरियल में काम कर चुकी हैं।'

गुरुदास कामत यहीं नहीं रूके, उन्होंने पीएम मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम पर भी विवादित बयान देते हुए कहा, 'जिस व्यक्ति ने 40 साल से अपनी पत्नी को छोड़ रखा हो, वह कैसे लोगों को पारिवारिक खुशियों के बारे में बता सकता है? वह कैसे लोगों को पढ़ा सकता है?'

राजस्थान में ही एक और सभा में पीएम मोदी की हिटलर से तुलना करते हुए कहा, 'पीएम मोदी हिटलर की तरह हैं, जिन्होंने चुनाव जीतने के लिए झूठे वादे किए। देश में एक भी राजनेता ऐसा नहीं है, जिसने इतने निचले स्तर तक गिरकर काम किया हो।' इस सभा के दौरान सचिन पायलट भी मौजूद थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement