नई दिल्ली: बीजेपी नेता अनुराग ठाकुर गुजरात में पार्टी का चुनाव प्रचार कर रहे हैं। वे आज INDIA TV के चुनाव रथ पर सवार हुए। अनुराग ठाकुर ने कहा कि गुजरात में जो विकास हुआ वह अपने आप में एक मिसाल है। उन्होंने कहा नरेंद्र मोदी और बीजेपी ने गुजरात का विकास किया है। उन्होंने कहा कि सौराष्ट्र क्षेत्र में किसानों का जबरदस्त विकास हुआ। कृषि विकास दर 12 फीसदी से ज्यादा रहा है। कांग्रेस ने गरीबों की थाली से रोटी खींच ली लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में गरीबों को बड़ी ताकत मिली है। राहुल गांधी जहां-जहां प्रचार करते हैं वहां कांग्रेस हारती है। कांग्रेस पूरी तरह हाशिए पर है। उन्हें हिमाचल में सीएम पद के लिए कोई ईमानदार नहीं मिला। नोटबंदी के सवाल पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि पूरी दुनिया मानती है कि नोटबंदी से भारत को आर्थिक मजबूती मिली है। नोटबंदी के बाद के चुनाव में बीजेपी को भारी जीत मिली है। देश की जनता ने नोटबंदी पर नरेंद्र मोदी जी का समर्थन किया।
देखें वीडियो