Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. गुजरात राज्यसभा चुनाव: एनसीपी के इस विधायक ने भाजपा उम्मीदवार को किया वोट

गुजरात राज्यसभा चुनाव: एनसीपी के इस विधायक ने भाजपा उम्मीदवार को किया वोट

गुजरात में राकांपा के प्रभारी पटेल ने संवाददाता सम्मलेन में यहां कहा, 'हमने शुरुआत में ही यह साफ कर दिया था कि हमारे दोनों विधायक अहमद पटेल को वोट देंगे और इसके मुताबिक व्हिप जारी किया गया था। हालांकि जडेजा ने इसकी अवहेलना की और भाजपा को वोट दिया। वह

Edited by: India TV News Desk
Published : August 19, 2017 8:47 IST
Praful-Patel
Praful-Patel

अहमदाबाद: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के वरिष्ठ नेता प्रफुल्ल पटेल ने स्वीकार किया है कि उनकी पार्टी के दो विधायकों में से एक ने हाल ही में संपन्न राज्यसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को वोट किया था। हालांकि उन्होंने कांग्रेस के उस आरोप को खारिज कर दिया जिसमें यह आरोप लगाया जा रहा था कि राकांपा के दोनों विधायकों ने आठ अगस्त के चुनाव में अहमद पटेल के खिलाफ मतदान किया था। पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जयंत पटेल उर्फ बोस्की ने अहमद पटेल को वोट किया था, जबकि अन्य राकांपा विधायक कंधाल जडेजा ने भाजपा को वोट दिया था। ये भी पढ़ें: ‘नेहरू नहीं नेताजी सुभाष चंद्र बोस थे देश के पहले प्रधानमंत्री’

गुजरात में राकांपा के प्रभारी पटेल ने संवाददाता सम्मलेन में यहां कहा, 'हमने शुरुआत में ही यह साफ कर दिया था कि हमारे दोनों विधायक अहमद पटेल को वोट देंगे और इसके मुताबिक व्हिप जारी किया गया था। हालांकि जडेजा ने इसकी अवहेलना की और भाजपा को वोट दिया। वहीं बोस्की ने पार्टी व्हिप का पालन किया।' उनसे जब यह पूछा गया कि पार्टी जडेजा के खिलाफ कार्रवाई करेगी तो उनका कहना था कि यह पार्टी का आंतरिक मामला है।

इस साल होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के साथ संभावित गठबंधन के बारे में उन्होंने कहा कि इसका फैसला पार्टी के आलाकमान करेंगे। इस बीच, वरिष्ठ कांग्रेस नेता अर्जुन मोधवाडिया ने आरोप लगाया कि राकांपा ने ऐसे समय में साथ नहीं दिया जब पार्टी को उसके समर्थन की जरूरत थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement