Sunday, November 03, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. गुजरात चुनाव: दलित नेता जिग्नेश मेवाणी जीते, एक वकील जो अब बन गया MLA

गुजरात चुनाव: दलित नेता जिग्नेश मेवाणी जीते, एक वकील जो अब बन गया MLA

जिग्नेश मेवाणी ने बनासकांठा जिले की वडगाम सीट पर भाजपा के उम्मीदवार विजय चक्रवर्ती को 19696 मतों से हराया...

Edited by: India TV News Desk
Updated on: December 18, 2017 16:44 IST
jignesh mevani- India TV Hindi
jignesh mevani

अहमदाबाद: दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने आज गुजरात विधानसभा चुनावों में बनासकांठा जिले की वडगाम सीट पर भाजपा के उम्मीदवार विजय चक्रवर्ती को 19696 मतों से हराया।

कांग्रेस के समर्थन से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने वाले मेवाणी को 95497 वोट मिले। यह सीट अनुसूचित जाति के उम्मीदवार के लिए आरक्षित थी। चक्रवर्ती को 75801 वोट मिले। जीत हासिल करने के बाद मेवाणी ने प्रचार अभियान में उनकी मदद करने वाले सभी गैरसरकारी संगठनों और राजनीतिक दलों का धन्यवाद दिया।

गुजरात में दलित आंदोलन का चेहरा माने जाने वाले मेवाणी ने सोशल मीडिया पर एक संदेश डालकर दावा किया था कि उन्होंने युवाओं और कई आंदोलनकारियों के कहने पर चुनावी जंग में उतरने का फैसला किया।

जिग्नेश का जन्म 1980 में गुजरात के मेहसाना में हुआ था। अभी उनकी उम्र 36 साल है। वह वकील हैं और दलित आंदोलन का चेहरा बनकर उभरे हैं। विशेषज्ञों की मानें तो मेवाणी के मैदान में उतरने की वजह से बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी के लिए लड़ाई को काफी मुश्किल कर दिया था।

राज्य की भाजपा सरकार के आलोचक कहे जाने वाले मेवाणी पिछले साल ऊना में स्वयंभू गौरक्षकों द्वारा सात दलित युवकों की कथित रूप से पिटाई के बाद चर्चाओं में आए थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement