नई दिल्ली: पाटीदार नेता निखिल सवानी ने इंडिया टीवी से एक्सक्लूसिव बातचीत में बड़ा बयान दिया है। निखिल सवानी ने भाजपा से इस्तीफा देने का बाद कहा कि भाजपा में जाने का उनका फैसला गलत था। साथ ही उन्होंने भाजपा पर पाटीदारों को खरीदने का आरोप लगाया। सवानी ने कहा हार्दिक पटेल से उनके मतभेद हो सकते हैं लेकिन उनके साथ कोई मनभेद नहीं है। बता दें 15 दिन पहले निखिल सवानी भाजपा में शामिल हुए थे। ये भी पढ़ें: गुजरात: भाजपा ज्वाइन करते ही पलट गए नरेंद्र पटेल, लगाया 1 करोड़ कैश देने का आरोप
निखिल सवानी ने भाजपा पर वादाखिलाफी का आरोप लगाया लगाते हुए कहा कि वो भाजपा से इसलिए इस्तीफा दे रहे हैं क्योंकि उसने अपना कोई वादा नहीं निभाया। निखिल सवानी ने कांग्रेस में शामिल होने के संकेत दिए। सवानी ने कहा कि उन्होंने राहुल गांधी से मिलने का वक्त मांगा है।
निखिल सवानी से पहले पाटीदार नेता नरेन्द्र पटेल भी भाजपा पर खऱीद फरोख्त का आरोप लगा चुके हैं। नरेंद्र पटेल का आरोप है भाजपा में शामिल होने के लिए 1 करोड़ रुपये का ऑफर था। नरेन्द्र पटेल ने दिन में भाजपा की सदस्यता ली और देर शाम को 10 लाख रुपया कैश लेकर मीडिया के सामने पहुंच गये। नरेन्द्र का दावा है कि दस लाख की रकम उनको एडवांस के तौर पर दी गई।
गुजरात में 'कैश कांड'
- भाजपा में शामिल होने के लिए 1 करोड़ का ऑफर- नरेन्द्र
- वरुण पटेल ने 10 लाख रुपए एडवांस दिए- नरेन्द्र पटेल
- 90 लाख रुपए और देने का वादा किया- नरेन्द्र पटेल
- पाटीदार नेता और हार्दिक के करीबी हैं नरेन्द्र पटेल
- रविवार को ही भाजपा में शामिल हुए थे नरेन्द्र पटेल
- 5 घंटे बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस कर नरेन्द्र ने नोटों की गड्डियां दिखाईं
- वरुण पटेल ने नरेन्द्र पटेल के आरोपों को खारिज किया
- नरेन्द्र के आरोपों के पीछे कांग्रेस की साज़िश- वरुण पटेल
- शनिवार को भाजपा में शामिल हुए थे पाटीदार नेता वरुण पटेल
गुजरात में पाटीदारों की पावर
- पाटीदार के कुल वोट 16 प्रतिशत - लेउवा पाटीदार 60% - कड़वा पाटीदार 40%
- भाजपा के साथ 2012 में पाटीदार - लेउवा पाटीदार 63% - कड़वा पाटीदार 82%
- कांग्रेस के साथ 2012 में पाटीदार - लेउवा पाटीदार 15% - कड़वा पाटीदार 7%