Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. LIVE: कांग्रेस पार्टी ने पटेल आरक्षण की मांग मानी है और सत्ता में आते ही विधानसभा में बिल पास करेगीः हार्दिक पटेल

LIVE: कांग्रेस पार्टी ने पटेल आरक्षण की मांग मानी है और सत्ता में आते ही विधानसभा में बिल पास करेगीः हार्दिक पटेल

हालांकि हार्दिक की तरफ से पिछले तीन दिन से तारीखें दी जा रही हैं, पहले राजकोट में हार्दिक ने अपना प्रोग्राम कैसिंल किया फिर कल अहमदाबाद में भी कुछ नहीं बोले। कांग्रेस की लिस्ट के बाद पाटीदारों के हंगामे की वजह से हार्दिक को कदम पीछे खींचने पड़े हैं,

Written by: India TV News Desk
Updated : November 22, 2017 11:45 IST
hardik-patel
hardik-patel

नई दिल्ली: पिछले तीन दिन से हार्दिक पटेल की तरफ से बड़े ऐलान का इंतज़ार हो रहा था लेकिन हार्दिक बार बार टाल रहे थे। हार्दिक को ये बताना था कि कांग्रेस ने उन्हें पाटीदार आरक्षण का क्या फार्मूला दिया है। हार्दिक रैलियां कर रहे हैं, गुजरात सरकार को कोस रहे हैं, लेकिन ये बताने को तैयार नहीं थे कि कांग्रेस के साथ डील का मसौदा क्या है। हार्दिक पटेल ने सुबह एक प्रेस कॉंफ्रेंस की और पाटीदार आरक्षण का कांग्रेसी फार्मूला पब्लिक के सामने रखे।

हालांकि हार्दिक की तरफ से पिछले तीन दिन से तारीखें दी जा रही हैं, पहले राजकोट में हार्दिक ने अपना प्रोग्राम कैसिंल किया फिर कल अहमदाबाद में भी कुछ नहीं बोले। कांग्रेस की लिस्ट के बाद पाटीदारों के हंगामे की वजह से हार्दिक को कदम पीछे खींचने पड़े हैं, खबर है कि हंगामे से हार्दिक नाराज़ हैं, और अब वो रणनीति को बदल रहे हैं। इसके तहत अब हार्दिक पाटीदार आंदोलन की कमान खुद संभालेंगे। गुजरात में आंदोलन समिति के संयोजक पदों को रद्द किया जाएगा।

लाइव अपडेट्स

  • मंडल कमिशन की सूची के आधार पर बिना आरक्षित वर्ग के लिए सर्वे होगा तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा
  • मैं किसी पार्टी में नहीं शामिल होऊंगा
  • अन्याय के खिलाफ लड़ना हमारा संस्कार है। हमने कभी किसी से कांग्रेस को वोट देने की अपील नहीं की। लेकिन जब वे हमारे अधिकारों की बात करते हैं तो लोगों को फैसला लेना है
  • हमने कोई टिकट नहीं मांगा और न ही PAAS के अंदर टिकट के बंटवारे को लेकर कोई विवाद है
  • कांग्रेस पार्टी से हमारी रिश्तेदारी नहीं है लेकिन उसने ओबीसी सर्वे की बात कही थी। बीजेपी की तो नीयत में ही खोंट है
  • पाटीदार समाज को शिक्षा और रोजगार का अधिकार चाहिए। इससे तमाम समाज का भला हो सकता है
  • कुछ वर्गों को जरूरत से ज्यादा आरक्षण दिया गया है। आरक्षण को लेकर कांग्रेस हमारी मांगों पर सहमत है
  • कांग्रेस ने अब तक हमारी मांगें मान ली हैं
  • सर्वे करके जिन लोगों को सामाजिक या आर्थिक रूप से आरक्षण की जरूरत है उन्हें दिया जाए
  • अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो आर्टिकल 31 C को ध्यान में रखते हुए विधानसभा में पटेल समाज के आरक्षण का बिल पास करे
  • हमारी मांगें गुजरात के हित में हैं। हम चाहते हैं कि गुजरात के लोगों को समान अधिकार मिल सकें

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस ने एक रणनीति के तहत गुजरात चुनावों के लिए अभी तक घोषित 90 उम्मीदवारों में से पांच को बदल दिया है। चुनाव अगले महीने होने वाले हैं। पार्टी ने सोमवार (20 नवंबर) रात 13 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की। इसके अलावा बदले गए उम्मीदवारों की भी सूची जारी की जो 77 उम्मीदवारों की पहली सूची में शामिल थे। पहली सूची 19 नवम्बर को जारी की गई थी।

दिनेश बामनिया ने संकेत दिये हैं कि पाटीदारों को ओबीसी के अंदर ही आरक्षण देने का रास्ता कांग्रेस ने निकाला है, उम्मीद की जानी चाहिए कि तीन दिन से टाल रहे हार्दिक आज रुख साफ कर देंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement