Gujarat Election 2017 First Day Polling: गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 (Gujarat Assembly Election 2017) में पहले चरण की वोटिंग में आज 68 फीसदी मतदान दर्ज किया गया। चुनाव उपायुक्त उन्मेश सिन्हा ने आज यह जानकारी दी। विधानसभा की कुल 182 विधानसभा सीटों में से 89 सीटों पर आज पहले चरण में मतदान था। इस चरण में मुख्यमंत्री विजय रुपानी (राजकोट पश्चिमी), कांग्रेस के शक्तिसिंह गोहिल (मांडवी) और परेश धनानी (अमरेली) जैसे महत्वूपर्ण उम्मीदवारों की राजनीतिक किस्मत आज ईवीएम में बंद हो गयी। इस चुनाव को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रतिष्ठा संघर्ष और शीघ्र ही कांग्रेस अध्यक्ष बनने जा रहे पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी के नेतृत्व के लिए एक बड़े इम्तिहान के रुप में देखा जा रहा है। राज्य में बाकी 93 सीटों के लिए 14 दिसंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा। मतगणनना 18 दिसंबर को होगी। आपको बता दें कि वोटिंग के मामले में गुजरात बेहद सजग है और आमतौर पर यहां जमकर वोटिंग होती है। गोवा के बाद गुजरात दूसरा राज्य है जहां पर सभी 50 हज़ार 128 मतदान बूथों पर ईवीएम के साथ वोटर वेरिफियेबल पेपर ऑडिट ट्रेल (वीवीपीएटी) का इस्तेमाल किया गया। पहले चरण में सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात की 89 सीटों पर 977 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला ईवीएम में बंद हो गया। 19 जिलों की 89 सीटों के लिए वोट डाले गए, जिसमें कच्छ की 6, सौराष्ट्र की 48 और दक्षिण गुजरात की 35 सीट पर वोटिंग संपन्न हुआ। आज की वोटिंग पीएम मोदी और राहुल गांधी के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बन चुकी है। आज से पांच साल पहले गणित भाजपा के पक्ष में था। 2012 में इन 89 सीटों में से 63 सीटों पर भाजपा ने जीत दर्ज की थी, कांग्रेस के खाते में 22 जबकि अन्य के खाते में महज 4 सीटें गई थी। इस चुनाव में भाजपा को 47.85 % फीसदी वोट मिले जबकि कांग्रेस को 38.93 फीसदी वोट मिले थे। 2 करोड़ 12 लाख मतदाता अपना फैसला ईवीएम में बंद कर दिया कि गुजरात की गद्दी की रेस में कौन आगे होगा।
पीएम मोदी ने सेट्रल गुजरात के लूनावाड़ा में सभा करते हुए कांग्रेस पर फिर साधा निशाना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेंट्रल गुजरात के लूनावाड़ा में एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए कहा कांग्रेस नेता ने twitter पर मुझसे पूछा कि मोदी तुम्हारा बाप कौन है? राहुल तूम्हारी पार्टी के लोग ऐसी भाषा का प्रयोग करते हैं। कोई दलित होता है,कोई आदिवासी होता है किसी को कोई नीच कहता है क्या ? कांग्रेस नेताओं को लाज शर्म नहीं है।
गुजरात चुनाव 2017 LIVE UPDATES:
पहले दौर की वोटिंग खत्म,चुनाव आयोग के मुताबिक 68 फीसदी वोटिंग हुई
शाम 4 बजे तक 47.28 % वोटिंग,
दोपहर बाद 2 बजे तक 35.52% वोटिंग हुई है।
गुजरात में इस बार बंपर वोटिंग के आसार हैं। 11 बजे तक करीब 21 फीसदी वोटिंग हुई है। राजकोट, सूरत, सुरेंद्रनगर, भावनगर और भरूच में इस बार वोटिंग का रिकॉर्ड टूट सकता है।
गुजरात में पहले दौर की वोटिंग में आज स्वामी नारायण संप्रदाय के संतों ने भी मतदान किया। इंडिया टीवी से बातचीत में संतों ने साफ कहा कि वो असली हिंदुत्व को ही वोट देंगे। खास बात है कि स्वामी नारायण संप्रदाय में सबसे ज्यादा पाटीदार समाज के लोग हैं।
राजकोट में वोटर्स में जबरदस्त उत्साह दिख रहा है। वोटिंग के लिए बूथ पर लोगों की लंबी-लंबी लाइन लगी हुई है। खास बात ये है बड़ी तादाद में महिलाएं भी सुबह-सुबह ही वोटिंग के लिए बूथ पर पहुंच चुकी हैं।
गुजरात चुनाव में पहले दो घंटे में 15 फीसदी हुआ मतदान,सूरत15.1%.भरूच15.2%, पोरबंदर15%,कच्छ 14% हुआ मतदान,मतदाताओं की लंबी कतारें
10.02AM: गुजरात के मंत्री पुरुषोत्तम सोलंकी ने कहा भाजपा ने कोली समाज के व्यक्ति को राष्ट्रपति बनाया यह हमारे समाज के लिए गौरव की बात है।जहां तक पटेलों की बात है वह आपस में बंटे हुए है वोट भाजपा को ही मिलेगा।
10.AM:टीम इंडिया के क्रिकेट खिलाड़ी तेजेश्वर पुजारा ने सुबह मतदान करने के बाद सभी लोगों से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
9.45AM : गुजरात चुनाव में 19 जिलों की 89 सीटों पर जबरदस्त मतदान, विजय रूपाणी ने परिवार सहित किया अपने मताधिकार का प्रयोग।
9.40AM :गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने राजकोट में इंडियाटी से बात करते हुए कहा कि हार्दिक पटेल ने समाज के साथ धोखा किया है और भाजपा को सभी वर्गो का मत मिलेगा। उन्होंने दावा करते हुए कहा कि भाजपा गुजरात में 150 सीटें जीतेगी।
9.30 AM : गुजरात चुनाव में पहले डेढ़ घंटे में जबरदस्त मतदान,सूरत,भरुच,भावनगर में वोटिंग का नया रिकार्ड बन सकता है।
9.14 AM: कांग्रेस प्रवक्ता अखिलेश ने कहा भाजपा नेता पर निशाना साधते हुए कहा मुहं में राम मन में नाथूराम वाली लोग है, पैसा लिया मंदिर बनवाने का बना दिया नाथूराम का मंदिर।
9.11 AM: कांग्रेस नेता आनंद शर्मा ने indiaTV से बात करते हुए कहा भाजपा इतिहास बदलने पर आमादा है,कांग्रेस ने सामाजिक अधिकारों की रक्षा की।राहुल गांधी की सभा में आ रही भीड़ को देखकर पीए मोदी बौखला गए। उन्होंने कहा अमित शाह कौन से मंदिर में जाते हैं हमनें तो कभी नहीं पूछा। मंदिर पर राजनीति करने वाला को दोहरा चरित्र है।
9.O9 AM : राजकोट से मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रनील ने 51 पंडितों से पूजा करवाई।
9.O7 AM : गुजरात में भाजपा के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने अपने पूरे परिवार के साथ मतदान करने के बाद भाजपा की भारी जीत का दावा किया है और कहा है कि भाजपा फिर से सरकार बनाएगी।
9.O5 AM : गुजरात में सुबह से बंपर वोटिंग, सूरत में जबरदस्त अंदाज में हो रहा है मतदान,भावनगर में भी मतदाताओं की लंबी कतारें
9.O1 AM : राहुल गांधी ने Tweet कर पहली बार मतदान कर रहे मतदाताओं का स्वागत किया।
8.05 AM : राजकोट से मुख्यमंत्री विजय रूपाणी के खिलाफ चुनाव लड़ रहे कांग्रेस उम्मीदवार इंद्रनील ने 51 पंडितों से पूजा करवाई।
8.54 AM : गुजरात भाजपा अध्यक्ष जीतू वघानी का बड़ा बयान कहा जीत के प्रति पूरी तरह आश्वस्त हूं।
8.30 AM वोट मीटर AM : कच्छ 0.3 , सुरेन्द्र नगर, राजकोट 1.6 पोरबंदर 0.6, राजकोट1.6, भावनगर0.6, वलसाड0.7 मोरबी0.5, सोमनाथ 1, मोरबी 0.5 (सभी आकड़ें प्रतिशत में।)
8.34 AM : भाजपा नेता रविशंकर प्रसाद ने इंडिया टीवी से बात करते हुए कहा कि दरअसल देश की जनता मोदी को प्यार करती है और उनको जिता देती है जबकि कांग्रेस और उनके दरबारियों को मोदी पंसद नहीं आते।
8.07 AM : भरुच में भारी संख्या में सुबह सुबह मतदान करने के लिए आगे आए है। गुजरात विधानसभा चुनाव में आज मतदान के दिन कांग्रेस नेता अ अशोक गहलोत ने करारा हमला बोलते हुए कहा है कि गुजरात में कांग्रेस की जो अंडर करंट लहर चल रही है उससे ध्यान भटकाने के लिए पीएम ने राजनीतिक बयानबाजी की है,भाजपा के 22 साल के शासन का विकास नजर नहीं आ रहा है इसलिए इस तरह की बातें की जा रही है।
8.05 AM : गुजरात विधानसभा चुनाव में आज जिन 89 सीटों पर मतदान हो रहा वहां 2012 के विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 63 सीटें,कांग्रेस ने 22 सीटें और अन्य ने 4 सीटें जीती थी, देखना होगा कि आज के मतदान में जनता किसके पक्ष में जनादेश के लिए मतदान करती है।
8.00 AM : गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने गुजरात की जनता से अनुरोध करते हुए कहा कि अधिक से अधिक संख्या में मतदान करें। गौरतलब है कि आज गुजरात के सीएम विजय रूपाणी की सीट पर भी मतदान हो रहा है।
7: 58 AM : गुजरात के पहले चरण के चुनाव पर पीएम का ट्वीट किया है....'ज्यादा से ज्यादा वोटिंग कर रिकॉर्ड बनाएं वोटर'। युवाओं से अपील है कि वो ज्यादा से ज्यादा वोट करें।
जिन दिग्गज उम्मीदवारों कि किस्मत आज ईवीएम में कैद होगी उनमें राजकोट पश्चिम से खुद सीएम विजय रूपाणी का मुकाबला कांग्रेस के करोड़पति उम्मीदवार इंद्रनील राजगुरू से है। बोताड विधानसभा सीट पर भाजपा के मंत्री सौरभ पटेल को कांग्रेस के डी एम पटेल चुनौती देंगे। पोरबंदर सीट पर भाजपा के बाबू भाई बोखारिया का मुकाबला कांग्रेस के कद्दावर नेता अर्जुन मोडवाढ़िया से है। मांडवी सीट पर भाजपा के वीरेंद्र सिंह जडेजा और कांग्रेस नेता शक्ति सिंह गोहिल में टक्कर है। भावनगर पश्चिम सीट पर भाजपा के जितेंद्र भाई वाघाणी की टक्कर कांग्रेस के दिलीप सिंह गोहिल से है।
ये चुनाव विकास के मुद्दे पर शुरू हुआ लेकिन उसके बाद इसमें इतने मोड़ आये की गालियों की वोटलीला पर आकर अटक गया। मोदी के खिलाफ 'नीच' वाला बयान पिछले दो दिन से चुनावी मुद्दा बना रहा, उससे पहले राहुल गांधी का मंदिर दर्शन, राम मंदिर पर सिब्बल का 'झूठ', पाटीदारों को आरक्षण और जीएसटी से कारोबारियों की परेशानी को लेकर कांग्रेस वार करती रही तो भाजपा ने भी पलटवार करने में देरी नहीं लगाई। इन मुद्दों को कसौटी पर कसने के बाद आज गुजरात के 2 करोड़ से ज्यादा वोटर लोकतंत्र के इस यज्ञ में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे हैं।