नई दिल्ली: गुजरात में एक तरफ जहां पहले राउंड की वोटिंग हो रही है वहीं दूसरी तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महिसागर से कांग्रेस पर करारा हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि कांग्रेस हताशा में मुझे गाली दे रही है। मोदी ने कांग्रेस नेता सलमान निज़ामी के एक ट्वीट का हवाला दिया और कहा कि कांग्रेस नेता मुझसे पूछते हैं कि मेरे मां-बाप कौन है? क्या दुश्मन के लिए भी ऐसी भाषा का इस्तेमाल किया जाता है? साथ ही पीएम मोदी ने मणिशंकर अय्यर के नीच वाले बयान का भी ज़िक्र किया। मोदी ने पूछा कि क्या पिछड़ी जाति का होने की वजह से मैं नीच हो गया।
पीएम मोदी ने लोगों से पूछा कि गाली देने वाली कांग्रेस को क्या जनता माफ करेगी? पीएम ने कहा ‘अब कांग्रेस इतनी निराश और हताश हो गई है कि मोदी को गाली देने में उतर आई है। आपको खबर नहीं है, आपने मोदी को गाली दी है इससे पूरे गुजरात के लोगों की दिल पर चोट पहुंची है। अगर कोई गलत बोलता है तो आपको बुरा लगता है या नहीं? आपको दुख होता है या नहीं? ऐसे लोगों को सीधा करने की इच्छा है या नहीं? बीजेपी को वोट देकर इसका जवाब दें।‘
इसके बाद पीएम ने कहा, 'मैं बताना चाहता हूं कि मोदी की मां भारत माता हैं। मोदी का पिता भारत देश है। इस देश ने मुझे इतना बड़ा किया... अब देश की सेवा करना इस बेटे का फर्ज है।' इसके बाद पीएम ने यह भी कहा कि मैं प्रधानमंत्री बन गया हूं क्या आपको ऐसा लगता है? पीएम ने जनसभा में पूछा, 'क्या आपको नहीं लगता है कि आपके अपने घर का लड़का लौटा है?' मोदी के इस सवाल का भीड़ ने तालियों और मोदी-मोदी के नारे के साथ स्वागत किया।
उन्होंने कहा, 'सलमान निजामी स्टार कैंपेनर है। गुजरात के अंदर राहुल गांधी के लिए वोट मांगते हैं। ये कांग्रेस के नेता है जिन्होंने देश की सेना का अपमान किया। कांग्रेस के नेता कहते हैं- आजाद कश्मीर चाहिए। कांग्रेस के लोगों ने कहा हर घर से अफजल निकलेगा। क्या आपको अफजल चाहिए, जिसे इस देश की न्यायपालिका ने फांसी की सजा सुनाई?'