Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. #ChunavManch: हार्दिक ने कहा, 14 लोग मारे गए उसका जिम्मेदार कौन? अमित शाह बोले, मौतों के लिए दोषी बख्शे नहीं जाएंगे

#ChunavManch: हार्दिक ने कहा, 14 लोग मारे गए उसका जिम्मेदार कौन? अमित शाह बोले, मौतों के लिए दोषी बख्शे नहीं जाएंगे

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि उनकी पार्टी इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में 182 सीटों में से 150 से ज्यादा सीटें जीतेगी...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : November 29, 2017 21:48 IST
amit shah and hardik patel
amit shah and hardik patel

नई दिल्ली: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने आज कहा कि उनकी पार्टी इस बार गुजरात विधानसभा चुनाव में 182 सीटों में से 150 से ज्यादा सीटें जीतेगी। इंडिया टीवी के दिनभर चले मेगा कॉन्क्लेव 'चुनाव मंच' में रजत शर्मा के सवालों का जवाब देते हुए अमित शाह ने कहा, 'सवाल तो अब यह होना चाहिए कि कितनी मार्जिन से हम चुनाव जीतेंगे। बीजेपी 150 से ज्यादा सीटें जीतेगी।'

शाह ने याद दिलाया कि मीडिया ने यूपी चुनाव प्रचार के दौरान भी राहुल गांधी और अखिलेश यादव के बारे काफी कुछ कहा था। लेकिन क्या हुआ? कांग्रेस केवल सात सीटें जीतने में सफल रही। बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पाटीदार प्रदर्शनकारियों पर फायरिंग के बाद हुई मौतें दुर्भाग्यपूर्ण हैं और इस मामले की हाई कोर्ट के एक रिटायर्ड जज द्वारा न्यायिक जांच की जा रही है। उन्होंने कहा, ‘इसके लिए जो भी दोषी हैं उन्हें सजा मिलेगी।’ पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

गुजरात चुनाव में बीजेपी की हार निश्चित करना हमारा एकमात्र लक्ष्य: हार्दिक पटेल

पाटीदार अमानत आंदोलन समिति के नेता हार्दिक पटेल ने कहा कि उनके संगठन का एकमात्र लक्ष्य गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी की हार को सुनिश्चित करना है। यहां इंडिया टीवी मेगा कॉन्क्लेव 'चुनाव मंच' में सवालों का जवाब देते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि व्यापक तौर पर उनके संगठन का दो उद्देश्य है, पहला, पाटीदार समाज को आरक्षण और दूसरा बीजेपी की हार निश्चित करना।’

पाटीदार नेता ने प्रदर्शनकारियों पर पुलिस फायरिंग का आदेश देने के लिए गुजरात की पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल को जिम्मेदार ठहराया। इस फायरिंग में 14 लोगों की मौत हुई थी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

राहुल गांधी और उनका भाषण लिखनेवाले होमवर्क नहीं करते: रविशंकर प्रसाद

केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी पर करारा हमला करते हुए कहा कि राहुल गांधी और उनका भाषण लिखनेवाले भी होमवर्क नहीं करते। रविशंकर प्रसाद ने इंग्लैंड के गार्जियन अखबार में छपी खबर का हवाला देते हुए बताया कि राहुल गांधी ने अमेरिकी राजदूत से कहा था कि भगवा आतंकवाद लश्कर-ए-तैयबा पर भी भारी है। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि भगवा को कभी आतंकवाद की संज्ञा नहीं दी जा सकती। भगवा भारत की संस्कृति का परिचायक है। भगवा तो तिरंगे का रंग भी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

विजय रूपाणी ने कहा, कांग्रेस को PM मोदी का चायवाला कार्टून महंगा पड़ेगा

गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने मंगलवार को कहा कि सोशल मीडिया पर एक ‘चायवाला’ के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कार्टून (मीम) पोस्ट करना कांग्रेस को विधानसभा चुनावों में महंगा पड़ने वाला है। रूपाणी ने कहा, ‘कंग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक ‘चायवाला’ के तौर पर दिखाकर गरीबों का मजाक उड़ाया है। पार्टी ने सारे ‘चायवालों’ का मजाक उड़ाया है और दुनिया की नजरों में भारत को बदनाम किया है। उन्हें भारी कीमत चुकानी पड़ेगी।’ पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

राहुल को मोदी का मज़ाक नहीं उड़ाना चाहिए, कांग्रेस ने गुजरात में बीजेपी को जिताने की सुपारी ली है: शंकरसिंह वाघेला

पूर्व कांग्रेसी और अब जन विकल्प के नेता शंकरसिंह वाघेला ने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने गुजरात विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को जिताने की सुपारी ली है। उन्होंने साथ ही कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को मोदी का मज़ाक नहीं उड़ाना चाहिए। उन्होंने पाटीदार नेता हार्दिक पटेल, दलित नेता जिग्नेश मवानी और ओबीसी नेता कल्पेश ठाकोर के साथ राहुल गांधी की मीटिंग की आलोचना करते हुए कहा कि राहुल ने इन लोगों से मिलकर अपना क़द कम किया है। इस गलत सलाह के पीछे कांग्रेस के कुछ नेता हैं। उन्होंने कहा कि आज कांग्रेस इन लोगों के तलवे चाट रही है। वाघेला ने दावा किया कि ये तमाम नेता दिसंबर (चुनाव) के बाद ग़ायब हो जाएंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

देखिए वीडियो-

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement