Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मोदी या राहुल? जानें, पहली बार वोट देने जा रहे गुजराती वोटर्स के मन में क्या है

मोदी या राहुल? जानें, पहली बार वोट देने जा रहे गुजराती वोटर्स के मन में क्या है

गुजरात में पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर को और दूसरे चरण का 14 दिसंबर को होना है। परिणाम 18 दिसंबर को आएंगे...

Reported by: Bhasha
Updated : December 08, 2017 17:52 IST
Representational Image | PTI Photo
Image Source : PTI PHOTO Representational Image | PTI Photo

मेहसाणा: पाटीदार आंदोलन का केंद्र मेहसाणा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गृहनगर वडनगर से 35 किमी दूर है और दोनों जोड़ने वाली सड़क खराब है। यहां से वडनगर जा रही गुजरात राज्य परिवहन निगम की बस में बड़ी संख्या में छात्र सवार हैं जिनमें से ज्यादातर स्थानीय कॉलेज में B.Sc. के छात्र हैं और गुजरात विधानसभा चुनाव के 14 दिसंबर को होने वाले दूसरे चरण के मतदान में अपना पहला मत डालेंगे। मेहसाणा और वडनगर दोनों ही मेहसाणा जिले में आते हैं। वडनगर उन्झा निर्वाचन क्षेत्र में आता है जबकि मेहसाणा शहर एक अलग निर्वाचन क्षेत्र है।

इन 12 लाख नए मतदाताओं के जेहन में राजनीति के अलावा भी कई मुद्दे हैं। इन्हीं में शामिल हैं आशीष पटेल और जशवंत सिंह। दोनों करीबी दोस्त हैं लेकिन उनके राजनीतिक विचार एकदम अलग-अलग हैं। आशीष पाटीदार अनामत आंदोलन समिति के प्रमुख हार्दिक पटेल के कट्टर समर्थक हैं जबकि जशवंत का रुझान भारतीय जनता पार्टी की ओर है। आशीष का कहना है कि यह मानना गलत है कि पटेल समुदाय के सभी लोग अमीर होते हैं। उन्होंने कहा, ‘हममें से किसी के पास सरकारी नौकरी नहीं है। जमीन इतनी ज्यादा नहीं है कि पूरे परिवार का पेट भर सके। इसलिए हमें आरक्षण की जरूरत है।’

मतदाताओं में पटेल 12 फीसदी हैं। उनमें से उपजाति है कड़वा और लेउवा। हार्दिक और आशीष कड़वा उपजाति से हैं जिनकी संख्या कम है। विश्लेषकों का कहना है कि राज्य में 182 सीटों में से करीब 60 सीटों के नतीजों को वे प्रभावित कर सकते हैं। संख्याबल के मामले में लेउवा अधिक हैं। पूर्व मुख्यमंत्री आनंदीबेन पटेल इसी उपजाति से आती हैं। जशवंत का मानना है कि बीजेपी पांचवी बार जोरदार जीत दर्ज करेगी। इस बस में सवार अन्य छात्र विक्रम चौधरी, धवल चौधरी, विकास चौधरी और निखिल देसाई सभी OBC वर्ग से हैं। इसमें से एक विकास ने कहा, ‘वडनगर का रिश्ता मोदी से है, मोदी खुद भी OBC हैं। कोई भी अन्य पार्टी वहां उपस्थिति दर्ज नहीं करवाए पाएगी। हमारे आस-पास विकास हो रहा है।’

पहली बार मतदान करने जा रहे युवाओं के लिए विकास और नौकरियां का मुद्दा महत्वपूर्ण है। उनके लिए 2002 के दंगे खास मायने नहीं रखते। एक अन्य छात्र हितेश सोलंकी मानते हैं कि राहुल गांधी को एक मौका दिया जाना चाहिए। गुजरात में पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर को और दूसरे चरण का 14 दिसंबर को होना है। परिणाम 18 दिसंबर को आएंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement