नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 से पहले सियासी मुकाबला काफी दिलचस्प हो चुका है। यहां पहले चरण की वोटिंग में अब सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं। इसी सिलसिले में इंडिया टीवी आज लेकर आया है गुजरात का फाइनल ओपिनियन पोल। इस चुनाव को अभी से 2019 के आम चुनाव के पहले लोगों में केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के प्रति लगाव के टेस्ट के रूप में भी देखा जा रहा है। चुनाव से पहले ही सभी दल अपनी अपनी जीत का दावा कर रहे हैं और साथ ही गठबंधनों से बने नए समीकरणों पर जीत हार तय होने की बात कही जा रही है।
वहीं, लोकतंत्र की सबसे ताकतवर ईकाई माने जाने वाली 'जनता' भी इस पूरे राजनीति द्वंद पर गहरी नजर बनाए हुए है लेकिन इस बार जीत का सेहरा किसके सिर बंधेगा, कौन बाजी मारेगा, यह तो 18 दिसंबर के गर्भ में छिपा हुआ है। इस चुनावी नतीजे से पहले गुजरात के जनता की नब्ज को टटोलने के लिए इंडिया टीवी ने फाइनल ओपिनियन पोल किया है।
गुजरात का मूड क्या है?
कुल सीट- 182
- पार्टी सीट वोट %
- बीजेपी 106-116 45%
- कांग्रेस 63-73 40%
- अन्य 02-04 15%
देखिए वीडियो-