नई दिल्ली: पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पटेल आरक्षण की मांग मानी है और सत्ता में आते ही विधानसभा में बिल पास करेगी। उन्होंने कहा कि मैंने जानकारों से बात की है और 50 फीसदी से ज्यादा आरक्षण संभव है। उन्होंने कहा कि पाटीदारों का वोट बांटने के लिए भाजपा ने 200 करोड़ रुपये का फंड बनाया है। मैं किसी भी पार्टी से जुड़ने वाला नहीं हूं यह मै साफ कर देना चाहता हूं।
उन्होंने कहा, 'कई राज्यों में आरक्षण की सीमा को 49 फीसदी से अधिक किए जाने पर अदालत ने रोक लगाई है। ऐसे में किसी भी तरह की रोक से बचने के लिए कांग्रेस सरकार बनते ही विधेयक लाएगी। उन्होंने कहा कि आरक्षण की 49 फीसदी की सीमा को पार करना संभव है और ऐसा कई राज्यों में हुआ है।' हार्दिक पटेल ने दावा किया कि कांग्रेस ने पटेल समुदाय को ओबीसी की तर्ज पर आरक्षण देने में सहमति जताई है। पाटीदारों को अन्य पिछड़ा वर्ग की तरह लाभ मिलेंगे।
क्या कहा हार्दिक पटेल ने...
- मंडल कमिशन की सूची के आधार पर बिना आरक्षित वर्ग के लिए सर्वे होगा तो दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा
- मैं किसी पार्टी में नहीं शामिल होऊंगा
- अन्याय के खिलाफ लड़ना हमारा संस्कार है। हमने कभी किसी से कांग्रेस को वोट देने की अपील नहीं की। लेकिन जब वे हमारे अधिकारों की बात करते हैं तो लोगों को फैसला लेना है
- हमने कोई टिकट नहीं मांगा और न ही PAAS के अंदर टिकट के बंटवारे को लेकर कोई विवाद है
- कांग्रेस पार्टी से हमारी रिश्तेदारी नहीं है लेकिन उसने ओबीसी सर्वे की बात कही थी। बीजेपी की तो नीयत में ही खोंट है
- पाटीदार समाज को शिक्षा और रोजगार का अधिकार चाहिए। इससे तमाम समाज का भला हो सकता है
- कुछ वर्गों को जरूरत से ज्यादा आरक्षण दिया गया है। आरक्षण को लेकर कांग्रेस हमारी मांगों पर सहमत है
- कांग्रेस ने अब तक हमारी मांगें मान ली हैं
- सर्वे करके जिन लोगों को सामाजिक या आर्थिक रूप से आरक्षण की जरूरत है उन्हें दिया जाए
- अगर कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो आर्टिकल 31 C को ध्यान में रखते हुए विधानसभा में पटेल समाज के आरक्षण का बिल पास करे
- हमारी मांगें गुजरात के हित में हैं। हम चाहते हैं कि गुजरात के लोगों को समान अधिकार मिल सकें
उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पिछले 25 सालों से सत्ता से बाहर रही है। पाटीदार आरक्षण को लेकर कांग्रेस ने जो फॉर्मूला दिया है वह हमें मंजूर है। हमें जिस तरह से कांग्रेस कह रही है कि वह हमारी बात सुनेंगे तो हमें लगता है कि हम अब गांव गांव तक कांग्रेस की बात ले जाएंगे। हार्दिक पटेल ने कहा कि ऐसा नहीं है कि कांग्रेस से हम बहुत पहले से जुड़े हुए हैं और वह हमारे बारे में बहुत ज्यादा सोचती है लेकिन उसने कहा है कि वह सरकार में आई तो प्रस्ताव पास करवाएगी।