Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. कांग्रेस-पाटीदार साथ-साथ, आरक्षण पर बन गई बात, हार्दिक पटेल आज राजकोट में करेंगे फॉर्मूले का ऐलान

कांग्रेस-पाटीदार साथ-साथ, आरक्षण पर बन गई बात, हार्दिक पटेल आज राजकोट में करेंगे फॉर्मूले का ऐलान

कांग्रेस पाटीदार आरक्षण को संवैधानिक दर्जा देने को तैयार हो गई है। मीटिंग के बाद कांग्रेस ने ऐलान किया कि...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 20, 2017 7:50 IST
rahul gandhi and hardik patel- India TV Hindi
rahul gandhi and hardik patel

अहमदाबाद: अहमदाबाद में कांग्रेस और पाटीदारों के बीच आरक्षण के मुद्दे पर सहमति बन गई है। ये सहमति कांग्रेस और पाटीदार नेताओं की बैठक में बनी। कांग्रेस पाटीदार आरक्षण को संवैधानिक दर्जा देने को तैयार हो गई है। मीटिंग के बाद कांग्रेस ने ऐलान किया कि हार्दिक पटेल कल राजकोट में आरक्षण के फॉर्मूले की घोषणा करेंगे। गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने कहा कि पाटीदारों ने चुनाव में टिकट की मांग नहीं की है।

बता दें कि रविवार शाम हुई इस मीटिंग में गुजरात कांग्रेस के सभी बड़े नेता शामिल हुए। हार्दिक पटेल खुद तो इस मीटिंग में नहीं थे लेकिन उनके बाकी करीबी कांग्रेस नेताओं से बात करने पहुंचे थे। मीटिंग के बाद गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी ने कहा कि बातचीत कामयाब रही और सभी मुद्दे सुलझा लिए गए हैं। क्या फैसला हुआ है, इसकी जानकारी कल यानी सोमवार को हार्दिक पटेल खुद राजकोट में देंगे।

हार्दिक के करीबी सहयोगी दिनेश ने बताया, ‘‘पहले हमने कांग्रेस से स्पष्ट करने को कहा था कि वह पाटीदारों को संवैधानिक तौर पर मान्य आरक्षण कैसे देगी। आज हमने इस मुद्दे पर एक अहम बैठक की और आखिरकार पार्टी की ओर से हमें पेशकश किए गए विभिन्न विकल्पों पर आम राय पर पहुंच गए। इस समझौते की आधिकारिक घोषणा कल राजकोट में हार्दिक द्वारा की जाएगी।’’

बैठक के बाद उन्होंने पत्रकारों को बताया, ‘‘मैं कह सकता हूं कि आरक्षण देने के कांग्रेस के फार्मूले पर हम पार्टी के साथ हैं। हमने ‘पास’ को टिकट देने के बारे में कोई चर्चा नहीं की है। हार्दिक कल ऐलान करेंगे कि ‘पास’ चुनावों में कांग्रेस का समर्थन करेगी कि नहीं।’’

‘पास’ नेताओं के साथ हुई बैठक में गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष भरत सिंह सोलंकी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सिद्धार्थ पटेल एवं बाबू भाई मनगुकिया शामिल थे। सोलंकी ने दावा किया कि बैठक से ‘‘सकारात्मक परिणाम’’ मिला है। उन्होंने कहा, ‘‘बैठक सफल रही और परिणाम सकारात्मक रहा। हम दोनों आने वाले दिनों में इस समझौते पर अमल के लिए सहमत हुए।’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement