Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. गुजरात चुनाव के पहले चरण में लोगों ने कांग्रेस के लिए भारी मतदान किया: लालू

गुजरात चुनाव के पहले चरण में लोगों ने कांग्रेस के लिए भारी मतदान किया: लालू

लालू ने कहा, लोगों ने बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान किया है। कांग्रेस वहां सरकार बनाएगी...

Reported by: Bhasha
Updated : December 10, 2017 21:06 IST
lalu yadav
lalu yadav

पटना: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने आज दावा किया कि गुजरात में कांग्रेस सरकार बनाएगी क्योंकि चुनाव के पहले चरण में लोगों ने उसके पक्ष में जमकर मतदान किया है। गुजरात विधानसभा की 89 विधानसभा सीटों के लिए कल हुए चुनाव में 66.75 प्रतिशत मतदान हुआ। लालू ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘गुजरात में (चुनावों के पहले चरण में) लोगों ने बड़ी संख्या में कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान किया है। कांग्रेस वहां सरकार बनायेगी।’’

इस पश्चिमी राज्य में दूसरे और अंतिम चरण का चुनाव 14 दिसम्बर को होगा। दूसरे चरण में 93 सीटों के लिए वोट डाले जायेंगे। मतगणना 18 दिसम्बर को होगी।

लालू के बेटे और बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने जेडीयू अध्यक्ष और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि जेडीयू ने गुजरात चुनावों में उम्मीदवार खड़े किए हैं ताकि वे पटेल वोटों को हासिल करके भाजपा को फायदा पहुंचा सके।

तेजस्वी ने कहा, ‘‘नीतीश कुमार का कोई जनाधार नहीं है। मुझे विश्वास है कि जेडीयू ने यदि बिहार में अपने बलबूते चुनाव लड़ने का फैसला किया तो उसे बिहार में उतनी संख्या में ही वोट मिलेंगे जितनी कि उसे गुजरात विधानसभा चुनाव में मिलेंगे।’’

पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि वह नीतीश कुमार सरकार की विफलताओं को उजागर करने के लिए अगले वर्ष ‘मकर संक्रांति’ के बाद कुमार के खिलाफ एक कार्यक्रम की शुरूआत करेंगे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement