नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP ) ने आज गुरुवार को अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है। गुजरात चुनाव के लिए भाजपा की इस पहली लिस्ट में 70 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए है। भाजपा की इस पहली लिस्ट में जिन उम्मीदवारों के नाम घोषित किए गए है उसमें से 17 उम्मीदवार ऐसे हैं जो पाटीदार समाज से सबंध रखते हैं। भाजपा ने अपनी इस पहली सूची में चुनावी समीकरणों को बखूबी ध्यान रखा है,हालांकि पहले दौर में जिन सीटों पर चुनाव होने हैं उसमें से कुछ सीटों पर अभी नाम घोषित होने शेष है। गुजरात में पहले चरण के लिए 9 दिसंबर और दूसरे चरण के लिए 14 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और चुनाव के नतीजे 18 दिसंबर को हिमाचल के साथ ही आएंगे। भाजपा की पहली लिस्ट में जिन प्रमुख उम्मीदवारों के नाम का ऐलान हुआ है उनमें मुख्यमंत्री विजय रुपाणी राजकोट पश्चिम सीट से चुनाव मैदान में उतर रहे हैं। उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल मेहसाणा से और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष जीतुभाई वाघानी भावनगर पश्चिम से चुनावी समर में अपनी किस्मत आजमाएंगे।
भाजपा की पहली लिस्ट की खास बातें :
- पहली लिस्ट में भाजपा ने 49 मौजूदा विधायकों को टिकट दिया है
- पहली लिस्ट में 4 महिला उम्मीदवारों को टिकट दिया गया है
- भाजपा की पहली लिस्ट में 15 नए उम्मीदवारों को टिकट मिला है
- पहली लिस्ट में भाजपा ने 17 पाटीदार समाज के लोगों को टिकट दिया है
- पहली लिस्ट में 18 ओबीसी, 6 राजपूत,6 राजपूत,3 ब्राहमण, 11 एसटी और 3 एसी उम्मीदवारों को टिकट मिला
भाजपा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट (Gujarat Election 2017 BJP candidate list 2017) और जानिए कौन कहां से चुनाव लड़ रहा है :
- राजकोट पश्चिम सीट नं 69 : विजय भाई रुपाणी
- मेहसाणा 25 : नितीन भाई पटेल
- भावनगर पश्चिम 105 : जीतुभाई वघाणी
- अंजार 3 : वासणभाई आहिर
- वाव 7 : शंकर भाई चौधरी
- थराद 8 :परत भाई पटेल
- दोयोदर 14 : केसाजी चौहाण
- चाणस्मा 17 : दिलीप जी वीणाजी ठाकोर
- खेरालु 20 : भरत सिंह डाभी
- हिम्मतनगर 27 : राजेन्द्र कुमार रणजीत सिंह चावड़ा
- खेडब्रहमा ST 29 रमीला बेन बेचर भाई बेरा
- भिलोडा ST 30 : पी सी बरंडा
- भिलोडा (ST ) : पी सी बरंडा
- मोडासा (31) : भीखुसिंह चतुरसिंह परमार
- दसकोई (57) : बाबुभाई जे पटेल
- धोलका (58) : भूपेन्द्र सिंह चुडासमा
- लोमडी (61) : किरीट सिंह राणा बढवाण
- (62) : धनजीभाई पटेल मेकसन
- जसदण (72): भरतभाई बोघरा
- जैतपुर (74 ): जयेशभाई रादडीया