Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. गुजरात के डिप्टी CM नितिन पटेल ने संभाला कार्यभार, यूं दूर हुई नाराजगी

गुजरात के डिप्टी CM नितिन पटेल ने संभाला कार्यभार, यूं दूर हुई नाराजगी

पूर्ववर्ती सरकार में वित्त और शहरी विकास जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों का कार्यभार संभालने वाले पटेल को इस बार सड़क और भवन, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, नर्मदा, कल्पसर एवं अन्य परियोना विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी...

Edited by: India TV News Desk
Published : December 31, 2017 19:52 IST
nitin patel
nitin patel

अहमदाबाद: गुजरात के उप मुख्यमंत्री नितिन पटेल को वित्त मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया है। पूर्ववर्ती सरकार में भी उनके पास ये मंत्रालय था।  बता दें कि इससे पहले सौरभ पटेल को यह मंत्रालय दिया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक नितिन इसी वजह से नाराज थे और उन्होंने अपनी मिनिस्ट्रीज का चार्ज नहीं लिया था। उन्होंने इसे आत्मसम्मान ठेस बताया था और सरकार का कामकाज संभालने से इनकार कर दिया था।

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की आज नाराज उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल से बातचीत के बाद गुजरात सरकार में चल रहा संकट समाप्त हो गया। डिप्टी सीएम ने आज अपना पदभार संभाल लिया है। कैबिनेट में अपनी पसंद का मंत्रालय नहीं मिलने के कारण नितिन पटेल कार्यभार संभालने में देरी कर रहे थे। आज सुबह शाह से बातचीत और सरकार में उनके ‘कद’ के मुताबिक नंबर दो का मंत्रालय दिए जाने के आश्वासन के बाद पटेल कार्यभार संभालने के लिए तैयार हो गए थे।

पटेल ने यहां संवाददाताओं से कहा था, ‘‘भाजपा अध्यक्ष अमित शाह से आज तड़के बातचीत हुई और उन्होंने मुझे आश्वासन दिया कि मुझे मेरे पद के हिसाब से कैबिनेट में नंबर दो का मंत्रालय दिया जाएगा।’’ हालांकि, पटेल ने यह खुलासा नहीं किया था कि उन्हें वित्त या शहरी विकास मंत्रालयों में से कौन सा विभाग मिलेगा। पूर्ववर्ती सरकार में उनके पास ये दोनों मंत्रालय थे।

पटेल ने कहा था, ‘‘शाह ने मुझसे मेरे विभागों का कार्यभार संभालने को कहा है, ऐसे में मैं आज कार्यभार संभाल लूंगा। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी दोपहर में राज्यपाल ओपी कोहली से मुलाकात करेंगे और मुझे आवंटित नए विभाग के बारे में पत्र सौपेंगे।’’

पूर्ववर्ती सरकार में वित्त और शहरी विकास जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों का कार्यभार संभालने वाले पटेल को इस बार सड़क और भवन, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, नर्मदा, कल्पसर एवं अन्य परियोना विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई थी। इस बार वित्त विभाग सौरभ पटेल को दिया गया था जबकि मुख्यमंत्री रूपाणी ने शहरी विकास मंत्रालय का कार्यभार अपने पास रखा है।

हालांकि, पटेल ने उल्लेख किया था कि यह कुछ मंत्रालयों से जुड़ा मुद्दा नहीं, बल्कि ‘आत्म सम्मान’ का मामला था। उन्होंने आज कहा, ‘‘मैंने पार्टी आलाकमान से कहा था कि मुझे सम्मानजनक विभाग दिए जाएं या मुझे कैबिनेट से मुक्त कर दिया जाए।’’ पटेल ने कहा कि वह एक ‘‘वफादार और अनुशासित सैनिक’’ की तरह पार्टी की सेवा करते रहे हैं। 182 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा के 99 और कांग्रेस के 77 विधायक हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement