नई दिल्ली: चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए आगामी 9 दिसंबर को होने वाले मतदान की तैयारियां पूरी कर ली हैं। पहले चरण में गुजरात विधानसभा की 182 में से 89 सीटों पर 977 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला करने में 18 से 40 साल के आयुवर्ग के मतदाओं की अहम भूमिका होगी।
आयोग द्वारा राज्य में पहले चरण के चुनाव के लिए जारी आंकड़ों के मुताबिक पहले चरण में 57 महिलायें और 920 पुरुष उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला 2,12,29,941 मतदाता करेंगे। इनमें फोटो पहचान पत्र वाले 1,11,05,200 पुरुष और 1,01,24,494 महिला मतदाताओं के अलावा 247 अन्य, 29 अनिवासी भारतीय मतदाता और 6014 सर्विस वोटर शामिल हैं।
इस चरण के चुनाव में कुल वैध मतदाताओं में 18 से 40 साल के आयुवर्ग के 53.68 प्रतिशत युवा मतदाताओं की अहम भूमिका होगी। आयोग के आंकड़ों के मुताबिक 18 से 25 साल के आयुवर्ग में 35.29 लाख और 26 से 40 साल के आयुवर्ग में 78.68 लाख मतदाता शामिल हैं।
राज्य में सभी सीटों पर वीवीपेट युक्त ईवीएम से मतदान के लिए पहले चरण में 24689 मतदान केन्द्रों पर 27158 ईवीएम का इस्तेमाल किया जायेगा। पहले चरण में शामिल 89 निर्वाचन क्षेत्रों में क्षेत्रफल के लिहाज से सबसे छोटा विधानसभा क्षेत्र करंज (चार वर्ग किमी) और सबसे बड़ा विधानसभा क्षेत्र अब्दासा (6278 वर्ग किमी) है। जबकि मतदाताओं की संख्या के लिहाज से 1,57,250 मतदाताओं वाली उत्तरी सूरत सीट सबसे छोटी और सर्वाधिक मतदाताओं (4,28,695) वाली विधानसभा सीट कामरेज है।
राज्य में पहले चरण का मतदान 9 दिसंबर को सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक होगा। इसमें दोनों राष्ट्रीय दलों कांग्रेस और भाजपा सहित 50 पंजीकृत दलों के उम्मीदवार चुनाव मैंदान में है। इनमें सर्वाधिक 27 उम्मीदवार जामनगर विधानसभा क्षेत्र में और सबसे कम तीन उम्मीदवार झागड़िया तथा गणदेवी विधानसभा क्षेत्र में अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।