Tuesday, November 05, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. गुजरात विस चुनाव: India TV का फाइनल ओपिनियन पोल, जानिए उत्तर गुजरात में किसको कितनी सीटें ?

गुजरात विस चुनाव: India TV का फाइनल ओपिनियन पोल, जानिए उत्तर गुजरात में किसको कितनी सीटें ?

2012 में बीजेपी ने उत्तर गुजरात में 32 सीटें जीती थीं, कांग्रेस को 21 सीटें मिली थीं लेकिन इस बार वोटरों का मूड क्या है तो सबसे पहले जानिए...

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: December 06, 2017 20:22 IST
north gujarat seats- India TV Hindi
north gujarat seats

नई दिल्ली: गुजरात विधानसभा चुनाव 2017 से पहले सियासी मुकाबला काफी दिलचस्प हो चुका है। यहां पहले चरण की वोटिंग में अब सिर्फ कुछ दिन ही बचे हैं। उत्तर गुजरात के 7 जिलों में 53 विधानसभा सीटें आती हैं। यहां पाटीदार, ओबीसी वोटर ज्यादा हैं और 2015 के पाटादीर आंदोलन के बाद हार्दिक पटेल की अच्छी पकड़ बताई जा रही है। 2012 में बीजेपी ने उत्तर गुजरात में 32 सीटें जीती थीं, कांग्रेस को 21 सीटें मिली थीं लेकिन इस बार वोटरों का मूड क्या है तो सबसे पहले जानिए किस पार्टी को कितने वोट मिलने की उम्मीद है।

किस पार्टी को कितने वोट?

इंडिया टीवी-VMR के ओपिनियन पोल के मुताबिक उत्तर गुजरात में बीजेपी को 45 फीसदी वोट मिलने की उम्मीद है तो कांग्रेस के लिए वोट का अनुमान 42 प्रतिशत है। 13 फीसदी वोट अन्य को मिलने की उम्मीद है।

उत्तर गुजरात (7 जिले), कुल सीट- 53

2017 (अनुमान- वोट)

  • BJP- 45%                            
  • CONG- 42%
  • अन्य- 13%

पिछले चुनाव से इस बार के वोट शेयर की तुलना करें तो 2012 मे बीजेपी को 50% वोट मिले थे जो इस बार 5% घटकर 45% हो सकता है जबकि कांग्रेस को 2012 में 40 फीसदी वोट मिले थे जो इस बार 2 फीसदी बढ़कर 42 फीसदी हो सकता है।

उत्तर गुजरात में किसको कितनी सीटें?

असल सवाल ये है कि ये वोट कितनी सीटों में बदलेंगे। इंडिया टीवी-VMR के ओपिनियन पोल के मुताबिक बीजेपी को 30 से 34 सीटें मिल सकती हैं जबकि कांग्रेस को 18 से 22 सीटें मिलने की उम्मीद है। 2 सीटें अन्य के खाते में जा सकती हैं।

north gujarat seats

north gujarat seats

उत्तर गुजरात (7 जिले), कुल सीट- 53

2017 (अनुमान- सीट)

  • BJP- 30-34                         
  • CONG- 18-22
  • अन्य - 00-02

उत्तर गुजरात में किसका असर?

  • 2015 में पाटीदार आंदोलन की शुरुआत
  • हार्दिक पटेल की अच्छी पकड़
  • पटेल के खिलाफ अल्पेश का OBC मूवमेंट
  • अल्पेश ठाकोर कांग्रेस के साथ
  • OBC पाटीदार वोटर ज्यादा
  • कुछ इलाकों में SC-ST वोटर ज्यादा

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement