Thursday, November 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. गुजरात-हिमाचल में जीत से गदगद PM मोदी, कहा- 'लहराया कमल, विकास की हुई भव्य जीत'

गुजरात-हिमाचल में जीत से गदगद PM मोदी, कहा- 'लहराया कमल, विकास की हुई भव्य जीत'

प्रधानमंत्री आज शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने के लिए जब संसद भवन पहुंचे तो उन्होंने अपनी अंगुलियों से ‘‘वी’’ का विजय चिह्न बनाया...

Edited by: India TV News Desk
Updated on: December 18, 2017 16:12 IST
narendra modi- India TV Hindi
narendra modi

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात और हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों में भाजपा को मिली जीत के लिए दोनों राज्यों के लोगों का आभार जताते हुए आज कहा कि उनके राज्यों में विकास यात्रा को आगे बढ़ाने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी जाएगी।

मोदी ने दोनों राज्यों में भाजपा को बढ़त मिलने के चुनावी रुझानों के बाद ट्वीट किया ‘‘हिमाचल प्रदेश एवं गुजरात में भाजपा पर स्नेह एवं विश्वास जताने के लिए मैं लोगों को नमन करता हूं। मैं उन्हें आश्वस्त करता हूं कि हम इन राज्यों की विकास यात्रा को आगे बढ़ाने तथा लोगों की अथक सेवा में कोई भी कसर बाकी नहीं रखेंगे।’’

उन्होंने कहा ‘‘गुजरात एवं हिमाचल प्रदेश के नतीजे सुशासन एवं विकास की राजनीति के प्रति मजबूत समर्थन का संकेत करते हैं। मैं इन राज्यों में भाजपा कार्यकर्ताओं के कड़े परिश्रम को सलाम करता हूं जिनके कारण यह प्रभावी जीत दर्ज की गई है।’’

मोदी ने एक अन्य ट्वीट में कहा ‘‘हिमाचल प्रदेश में लहराया कमल, विकास की हुई भव्य जीत।’’ अपने गृह राज्य में भाजपा को मिली बढ़त पर प्रधानमंत्री ने कहा ‘‘जीता विकास, जीता गुजरात। जय जय गरवी गुजरात!’’

इससे पहले प्रधानमंत्री आज शीतकालीन सत्र में हिस्सा लेने के लिए जब संसद भवन पहुंचे तो उन्होंने अपनी अंगुलियों से ‘‘वी’’ का विजय चिह्न बनाया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement