Friday, January 10, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. जीएसटी उम्मीद से ज्यादा आसानी से लागू हुआ: जेटली

जीएसटी उम्मीद से ज्यादा आसानी से लागू हुआ: जेटली

जम्मू और कश्मीर विधानसभा द्वारा जीएसटी पारित करने की सराहना करते हुए जेटली ने कहा कि यह उपभोक्ताओं की इच्छा है जो अलगाववादियों पर भारी पड़ी है, जो नहीं चाहते थे कि जीएसटी लागू हो। उन्होंने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी के समन्वय के कारण कर आधार अनुपात में

IANS
Published : July 06, 2017 7:46 IST
Arun-Jaitley
Arun-Jaitley

मुंबई: वित्त मंत्री अरुण जेटली ने बुधवार को कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) 1 जुलाई से उम्मीद से ज्यादा आसानी से लागू हो गया, जबकि उन्हें इसमें अड़चन की संभावना दिखी थी। जेटली ने नई दिल्ली से ई-कांफ्रेस के माध्यम से कहा, "जब 1 जुलाई से जीएसटी को लागू किया जा रहा था, तो अनुमान था कि इसमें अड़चन आएगी। लेकिन, हमें कोई बड़ी बाधा देखने को नहीं मिली।" ये भी पढ़ें: भारत और चीन में बढ़ी तल्खियां, जानिए किसके पास है कितनी ताकत

जेटली यहां आयोजित भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के चौथे बैकिग एंड इकॉनमिक्स कॉनक्लेव को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, "मैंने कहीं भी जीएसटी के विरोध की आहट भी नहीं सुनी।"

जम्मू और कश्मीर विधानसभा द्वारा जीएसटी पारित करने की सराहना करते हुए जेटली ने कहा कि यह उपभोक्ताओं की इच्छा है जो अलगाववादियों पर भारी पड़ी है, जो नहीं चाहते थे कि जीएसटी लागू हो। उन्होंने कहा कि जीएसटी और नोटबंदी के समन्वय के कारण कर आधार अनुपात में वृद्धि होगी।

जेटली ने कहा, "जीएसटी से अर्थव्यवस्था कई क्षेत्रों में प्रतिस्पर्धी बनेगी जैसे अवसंरचना सृजन, विमानन क्षेत्र में।" उन्होंने कहा कि देश में अगले कुछ दशकों में उच्च स्तर के विकास की क्षमता है।

ये भी पढ़ें: जानिए कौन है सैयद सलाहुद्दीन, जिसने कश्मीर घाटी को भारतीय बलों की कब्रगाह बनाने की खायी थी कसम

अगर सांप काटे तो क्या करें-क्या न करें, इन बातों का रखें ध्यान...

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement