नई दिल्ली: केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने गुरुवार को कहा कि यदि राज्य सरकार चाहती है तो केंद्र सरकार कर्नाटक के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी डी.के. रवि की मौत की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) से कराने के लिए तैयार है। लोकसभा में शून्यकाल के दौरान राजनाथ ने कहा कि संसद सदस्यों का एक प्रतिनिधमंडल उनसे मिला है और इस घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग की है। कुछ वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों ने भी घटना की सीबीआई जांच की मांग की है।
उन्होंने कहा, "मैंने कर्नाटक के मुख्यमंत्री से बात की है और उन्होंने कहा है कि वह इस संदर्भ में कुछ दिनों में विस्तृत रपट भेजेंगे। यदि राज्य सरकार सीबीआई जांच चाहती है तो उनकी ओर से इस बारे में प्रस्ताव मिलने के बाद हम सीबीआई जांच के लिए तैयार हैं।"
गौरतलब है कि राज्य के वाणिज्यिक कर विभाग में तैनात अतिरिक्त आयुक्त डी.के. रवि (36) 16 मार्च को अपने आधिकारिक निवास में मृत पाए गए। उनकी पत्नी ने उनका शव पंखे से लटकता पाया।
इस मुद्दे को लोकसभा में गुरुवार को भाजपा सदस्य प्रह्लाद जोशी ने उठाया, जो कर्नाटक से हैं।
जोशी ने कहा, "हमने इस संदर्भ में राजनाथ सिंह से मुलाकात की। उन्हें राज्य की स्थिति से अवगत कराया गया कि किस तरह वहां लोगों से बर्ताव किया जा रहा है।"
उन्होंने कहा, "मैं घटना की सीबीआई जांच की मांग करता हूं। मृतक आईएएस अधिकारी के माता-पिता भी सीबीआई जांच की मांग कर रहे हैं।"
जोशी ने कहा, "सीआईडी कर्नाटक के गृह मंत्रालय के अधीन आता है, जिसके खिलाफ उंगली उठाई जा रही है।"
जोशी की इन टिप्पणियों पर कांग्रेस सदस्यों ने विरोध जताया। हंगामे के बीच लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सदन की कार्यवाही 15 मिनट के लिए स्थगित कर दी।