Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. मनोहर पर्रिकर बीमारी के कारण एम्स में भर्ती, शिवसेना ने राज्यपाल से गोवा विधानसभा भंग करने की मांग की

मनोहर पर्रिकर बीमारी के कारण एम्स में भर्ती, शिवसेना ने राज्यपाल से गोवा विधानसभा भंग करने की मांग की

शिवसेना की गोवा इकाई ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा को एक ज्ञापन सौंपकर उनसे मांग की है कि सरकार के ‘नहीं चल पाने’ और किसी भी अन्य दल की वैकल्पिक सरकार बनाने की असमर्थता के चलते विधानसभा भंग कर दी जाए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: October 12, 2018 22:16 IST
Goa: Shiv Sena asks Governor Mridula Sinha to dissolve state Assembly- India TV Hindi
Goa: Shiv Sena asks Governor Mridula Sinha to dissolve state Assembly

पणजी: शिवसेना की गोवा इकाई ने राज्यपाल मृदुला सिन्हा को एक ज्ञापन सौंपकर उनसे मांग की है कि सरकार के ‘नहीं चल पाने’ और किसी भी अन्य दल की वैकल्पिक सरकार बनाने की असमर्थता के चलते विधानसभा भंग कर दी जाए। संयोग से, 40 सदस्यीय विधानसभा में शिवसेना का कोई विधायक नहीं है।

 
शिवसेना नेता जितेश कामत ने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर अग्नाशय की बीमारी के चलते नई दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती हैं, ऐसे में उनकी अनुपस्थिति में राज्य प्रशासन ठहर गया है। उन्होंने कहा कि ज्ञापन पर गोवा के हजारों लोगों के हस्ताक्षर हैं। 

उन्होंने कहा कि हमने राज्यपाल से भेंट की और मांग की कि विधानसभा भंग कर दी जाए क्योंकि राज्य में न तो कोई सरकार है और कोई भी स्थिर सरकार बनाने की स्थिति में नहीं है। दिन में एम्स में भाजपा नेताओं और गठबंधन के सहयोगियों के एम्स में पर्रिकर से मुलाकात करने के बारे में कामत ने कहा कि यह बड़े शर्म की बात है कि मंत्रिमंडल की बैठकें अब अस्पताल में हो रही हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement