पणजी: विपक्षी कांग्रेस ने आज आरोप लगाया कि गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर के इस समय यहां अस्पताल में उपचाराधीन होने और उनकी अनुपस्थिति के कारण राज्य में ‘संकट’ है और प्रशासन ‘ध्वस्त होने की कगार पर खड़ा है।’’ पार्टी ने कहा कि गठबंधन सरकार में वरिष्ठतम मंत्री को पर्रिकर के ठीक होने तक इसका कार्यभार संभालना चाहिए।
गोवा कांग्रेस के प्रमुख शांताराम नाईक ने कहा कि 15 फरवरी से पर्रिकर के अस्वस्थ रहने के कारण राज्य प्रशासन ध्वस्त होने की कगार पर खड़ा है। नाइक ने कहा कि ‘राज्य पूरी तरह से संकट में है और प्रशासन ध्वस्त होने के कगार पर है।’’
पर्रिकर को पहले मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था और इस समय वह गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं। हालांकि, एक बार फिर से अस्पताल में भर्ती होने से पहले उन्होंने 22 फरवरी को राज्य का बजट पेश किया था।
नाईक ने एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘मुख्यमंत्री को हमारी शुभकामनाएं हैं और हम उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं लेकिन साथ ही राज्य को बिना उचित प्रशासन के नहीं छोड़ा जा सकता है। हमें इस बात को दरकिनार नहीं करना चाहिए कि पर्रिकर की अनुपस्थिति में गठबंधन सरकार राज्य को चलाने की स्थिति में नहीं है।’’