हैदराबाद. ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव की मतगणना शुक्रवार सुबह आठ बजे शुरू हो गई। शुरुआती रुझानों में भारतीय जनता पार्टी ने सबकी को चौंकाते हुए बढ़त बना ली है। खबर लिखे जाने तक भारतीय जनता पार्टी ने हैदराबाद निकाय चुनावों में 79 सीटों पर बढ़त बना ली थी, जबकि राज्य की सत्ता में काबिज TRS 34 सीटों पर बढ़त के साथ दूसरे नंबर पर चल रही है। ओवैसी की पार्टी AIMIM के लिए शुरुआती रुझान अच्छे नहीं दिखाई दे रहे हैं। अभी तक AIMIM सिर्फ 18 सीटों पर आगे चल रही है। कांग्रेस पार्टी ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) चुनाव में बेहद खराब प्रदर्शन करती दिखाई दे रही है। कांग्रेस महज 02 सीटों पर आगे है।
किसका बनेगा मेयर?
BJP को अपना मेयर बनाने के लिए 150 में से कम से कम 95 सीटें जीतनी होंगी, वहीं अगर TRS 67 सीटें भी जीत लेती है तो उसका मेयर बन जायेगा कैसे इसे समझिए। मेयर के चुनाव के लिए वोटिंग के दिन GHMC के 150 चुने हुए जन प्रतिनिधियों के अलावा एक्स ओफ्फिशियो वोटर्स भी वोट डालतें हैं। ये वो लोग हैं जो GHMC की लिमिट से लोकसभा, राज्य सभा, विधानसभा और विधान परिषद में चुने गए सांसद या विधायक होते हैं।ताजा सूची के मुताबिक ऐसे 45 वोटर्स हैं। जिनमें से TRS के पास 31, AIMIM के पास 10, BJP के पास 3 और कांग्रेस के पास 1 वोट है। तो मेयर के चुनाव के लिए कुल 150+45= 195 वोट पड़ेंगे और इसमें से जिस पार्टी को 98 वोट मिलेंगे उसका मेयर बनेगा। इस लिहाज से TRS ज्यादा कंफर्टेबल नज़र आ रही है। BJP तभी अपना मेयर बना पाएगी जब लेंड स्लाइड जीत हो...
30 स्थानों पर हो रही मतों की गिनती
तेलंगाना राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) ने शहर में 30 स्थानों पर मतगणना केन्द्र बनाए हैं। जीएचएमसी के 150 वार्डों में से 149 के लिए एक दिसम्बर को मतदान हुआ था और एक वार्ड में बृहस्पतिवार को दोबारा मतदान कराया गया। एक दिसंबर को मतदान के दौरान मत पत्र में त्रुटि पाए जाने के बाद ओल्ड मालकपेट वार्ड में दोबारा मतदान कराया गया। यहां एक दिसम्बर को हुए चुनाव में 74.67 लाख पंजीकृत मतदाताओं में से 34.50 लाख (46.55 प्रतिशत) मतदाताओं ने अपने मताधिकारों का इस्तेमाल किया था। एसईसी ने कोविड-19 के मद्देनजर प्रमुख राजनीतिक दलों और स्वास्थ्य विभाग के साथ परामर्श करने के बाद मतपत्र से चुनाव कराने का निर्णय किया था।