नयी दिल्ली: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने आज संसद में पेश आम बजट 2017-18 पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि देश के किसानों और ग़रीबों के लिए ये बजट निराशाजनक है क्योंकि इसमें इन लोगों के लिए कुछ नही है।
राहुल गांधी ने कहा कि वित्त् मंत्री अरुण जेटली ने अपने भाषण में सिर्फ शायरी की है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने पहले बुलैट ट्रैन लाने की घोषणा की थी जो अभी तक नही आई उल्टे उनके शासनकाल में रेल दुर्घटनाएं बढ़ी ही हैं। वित्त मंत्री रेल सुरक्षा पर कुछ नही बोले।
उन्होंने कहा कि इस बजट से किसानों और ग़रीबों को बहुत उम्मीदें थी लेकिन इसने निराश ही किया।