Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. समलैंगिक रिश्तों की वजह से हुआ AAP नेता की हत्या, कार में मिला था जला हुआ शव

समलैंगिक रिश्तों की वजह से हुआ AAP नेता की हत्या, कार में मिला था जला हुआ शव

पुलिस के मुताबिक, दास "गे पार्टियों" का आयोजन करता था और आदि के साथ रिलेशनशिप में था। दास ने हाल ही में एक फ्लैट बुक कराया था और आदि को अपने साथ रहने के लिए कहा था।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: October 11, 2018 10:03 IST
समलैंगिक रिश्तों की वजह से हुआ AAP नेता की हत्या, कार में मिला था जला हुआ शव- India TV Hindi
समलैंगिक रिश्तों की वजह से हुआ AAP नेता की हत्या, कार में मिला था जला हुआ शव

नई दिल्ली: दिल्ली से सटे गाजियाबाद में 5 अक्टूबर को आम आदमी पार्टी के नेता नवीन दास की जली हुई लाश मिलने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। बताया जा रहा है कि समलैंगिक रिश्तों की वजह से नवीन दास की हत्या कर दी गई थी। गाजियाबाद एसएसपी वैभव कृष्ण ने बताया कि नवीन कुमार दास की हत्या करने के लिए तैय्यब उर्फ आदि, उसके भाई और एक दोस्त को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस के मुताबिक, दास "गे पार्टियों" का आयोजन करता था और आदि के साथ रिलेशनशिप में था। दास ने हाल ही में एक फ्लैट बुक कराया था और आदि को अपने साथ रहने के लिए कहा था। कृष्ण ने बताया कि आदि ने जब साथ रहने से मना कर दिया तो, दास ने उनके संबंध को सार्वजनिक करने की धमकी दी।

एसएसपी ने बताया कि चार और पांच अक्टूबर के दरम्यानी रात को आदि ने दास को फोन किया। उसने दास को शराब पिलाने की पेशकश की। पुलिस ने बताया कि बाद में आदि ने अपने भाई और दोस्त के साथ मिलकर दास और उसके कार को जला दिया। उन्होंने बताया कि तीनों दास के एटीएम कार्ड को ले गए और उसके खाते से सात लाख रुपये निकाल लिये। पुलिस ने बताया कि तीनों को मंगलवार को जब्त किया गया।

गौरतलब है कि साहिबाबाद में ब्रेजा कार में दास का जला हुआ शव बरामद हुआ था और पुलिस ने कैश भी बरामद किये थे। इस मामले में पुलिस ने अभी तक 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नवीन कुमार दास (45) अपने परिवार के साथ इंद्रपुरी दिल्ली में रहते थे। वह इवेंट मैनेजमेंट का कार्य करते थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement