नई दिल्ली: बेंगलुरू में पत्रकार गौरी लंकेश की सनसनीखेज हत्या के बाद विरोध प्रदर्शन के बीच राजनीति भी तेज हो गई है। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हिंदुत्व की राजनीति करने का आरोप लगाया तो वहीं बेंगलुरू से सांसद और संसदीय कार्यमंत्री अनंत कुमार ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि अहिंसा इस देश का इतिहास है। प्रधानमंत्री किसको फॉलो करते हैं, प्रधानमंत्री किसको आगे बढ़ाते हैं यह उनका काम है लेकिन चाहे कोई भी हो हत्या को जस्टिफाई नहीं किया जा सकता है। प्रधानमंत्री जी इज अ वेरी स्किल्ड हिंदुत्व पॉलिटिशियन। उनके शब्दों में उनके दो मीनिंग होते हैं। जो कहते हैं उनका दो मतलब होता है। एक बेस के लिए अलग मतलब होता है बाकी दुनिया के लिए अलग मतलब होता है। ये भी पढ़ें: बेंगलुरु में वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या पर फूटा लोगों का गुस्सा
उन्होंने आगे कहा कि बहुत दुख की बात है कि एक जॉर्नलिस्ट जो कट्टरपंथीओं के खिलाफ लड़ाई लड़ रही थी उसको मारा गया है। परिवार को कहना चाहता हूं कि पूरा हिंदुस्तान आपके साथ है। सच्चाई को कभी दबाया नहीं जा सकता। कोशिश जरूर की जा रही है। आप कितने भी लोगों को मारो हिंदुस्तान में सच्चाई को नहीं दबा सकते हैं।
बता दें कि गौरी लंकेश हिंदुत्व राजनीति के खिलाफ लिखती बोलती रही हैं। आशंका ये जताई जा रही है कि हिंदुत्व के खिलाफ लिखने की वजह से उनकी हत्या हुई है। वहीं भाजपा ने इस वारदात की गंभीरता से जांच की मांग की है।