Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. लोकसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुषमा मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा, पूछे सात सवाल

लोकसभा में मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुषमा मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा, पूछे सात सवाल

नई दिल्ली: लोकसभा में आज कई दिनों बाद कुछ देर के लिए गतिरोध खत्म हुआ जब स्पीकर ने कांग्रेस के स्थगन प्रस्ताव को मंजूर कर ललित मोदी मामले पर चर्चा की इजाजत दे दी। लेकिन

India TV News Desk
Updated on: August 12, 2015 20:41 IST
मल्लिकार्जुन खड़गे ने...- India TV Hindi
मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार से पूछे सात सवाल

नई दिल्ली: लोकसभा में आज कई दिनों बाद कुछ देर के लिए गतिरोध खत्म हुआ जब स्पीकर ने कांग्रेस के स्थगन प्रस्ताव को मंजूर कर ललित मोदी मामले पर चर्चा की इजाजत दे दी। लेकिन बीजेपी सांसद की तरफ से सोनिया गांधी पर हुई टिप्पणी से फिर हंगामा शुरू हो गया। सोनिया सहित कांग्रेस के सांसद वेल तक पहुंच गए और नारेबाजी कर विरोध जताने लगे।

कांग्रेस की तरफ से मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोर्चा संभाला और सरकार पर हमले बोले। खड़गे ने करीब 50 मिनट तक सरकार, पीएम और विदेश मंत्री सुषमा स्वराज पर निशाना साधा। खास तौर पर सुषमा द्वारा ललित मोदी की मदद का मुद्दा उठाते हुए सरकार और सुषमा को घेरा। खड़गे ने इस दौरान राजस्थान की सीएम वसुंधरा राजे का भी जिक्र किया जिसका बीजेपी सांसदों ने कड़ा विरोध किया।

मल्लिकार्जुन खड़गे ने सुषमा मुद्दे पर मोदी सरकार को घेरा, पूछे सात सवाल-

  1. ब्रिटेन का यह कहना कि ट्रैवल वीजा दिया जा सकता है तो यह सिफारिश नहीं तो और क्‍या है!
  2.  ललित मोदी को क्‍यों नहीं कहा गया कि भारत लौटने पर मिलेगा ट्रैवल वीजा!
  3. ललित मोदी को लेकर ब्रिटेन को भेजी गई चिट्ठी सार्वजनिक क्‍यों नहीं की गई!
  4. ललित मोदी ने लंदन में उच्‍चायोग को आवेदन क्‍यों नहीं दिया!
  5. शादी में जाना ललित मोदी की प्राथमिकता थी, वीजा लेकर रिजॉर्ट में आराम किया, आज ललित मोदी पूरी दुनिया में घूम रहे हैं!
  6. लोकसभा में ललित मोदी मुद्दे पर चर्चा करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ललितगेट मामले में सरकार सुप्रीम कोर्ट क्‍यों नहीं गई!
  7. ललित से सुषमा के 20 साल से रिश्‍ते हैं, मानवीय आधार पर टैक्‍स चोरों की मदद की!

सुषमा ने गलती की है, इस्‍तीफा दें, तथ्‍यों के आधार पर हमने सुषमा का इस्‍तीफा मांगा है। आगे बोलते हुए खड़गे ने कहा कि इस मामले में सभी आरोपों पर पीएम मोदी जवाब दें, हमने पीएम से ये सात सवाल पूछे हैं!

अगली स्लाइड में पढ़े- सोनिया की बहन पर की गई टिप्पणी के बाद भड़कीं सोनिया, खुद वेल तक आकर किया विरोध

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement