Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी ने विपक्षी नेताओं समेत दिग्गज हस्तियों से की ऐसी अपील

लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी ने विपक्षी नेताओं समेत दिग्गज हस्तियों से की ऐसी अपील

विपक्ष जहां सीटों के गणित में उलझा है वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विपक्ष के बड़े नेताओं राहुल गांधी, ममता बनर्जी, मायावती और अखिलेश को टैग करते हुए अपील की है कि लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोटिंग के लिए जागरूक करें। ज्यादा से ज्यादा वोटिंग देश में लोकतंत्र को मजबूत करेगी।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 13, 2019 12:11 IST
लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी ने विपक्षी नेताओं समेत दिग्गज हस्तियों से की ऐसी अपील
लोकसभा चुनाव के लिए पीएम मोदी ने विपक्षी नेताओं समेत दिग्गज हस्तियों से की ऐसी अपील

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राजनीति, व्यापार, मनोरंजन, कला, खेल, और मीडिया जगत की हस्तियों से अपील की है कि वे मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक बनाने में मदद करें, ताकि आगामी लोकसभा चुनाव में अधिक से अधिक लोग मताधिकार का प्रयोग कर सकें। प्रधानमंत्री ने बुधवार को ट्वीट कर कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी, राकांपा प्रमुख शरद पवार, बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और द्रमुक अध्यक्ष एम के स्टालिन समेत कई नेताओं से अपील की कि वे मतदाताओं को मताधिकार का प्रयोग करने के लिए प्रोत्साहित करें।

Related Stories

मोदी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं राहुल गांधी, ममता बनर्जी, पवार, मायावती, अखिलेश यादव, (बिहार में नेता प्रतिपक्ष) तेजस्वी यादव और एम के स्टालिन से अपील करता हूं कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए उन्हें प्रोत्साहित करें। अधिक मतदान हमारे लोकतांत्रिक ताने-बाने के लिए शुभ संकेत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं (तेलंगाना के मुख्यमंत्री) के. चंद्रशेखर राव, (ओडिशा के मुख्यमंत्री) नवीन पटनायक, (कर्नाटक के मुख्यमंत्री) एच डी कुमारस्वामी, (आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री) एन चंद्रबाबू नायडू और (आंध्र प्रदेश में विपक्ष के नेता) वाईएस जगन मोहन रेड्डी से अपील करता हूं कि वे आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान केंद्रों में अधिकतम भारतीयों को लाने के लिए काम करें।’’

पीएम ने ब्लॉग लिखा, ‘’मैं अलग-अलग क्षेत्रों के प्रभावशाली लोगों, राजनीति, उद्योग, खेल और फिल्म जगत के लोगों से कहना चाहूंगा कि वे मतदाताओं को जागरूक करने के लिए आगे आएं। हम सब लोग मिलकर यह दिखा दें कि इस बार अभूतपूर्व मतदान होगा और इस बार का मतदान देश के चुनावी इतिहास के पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ देगा।‘’ प्रधानमंत्री मोदी ने इंडिया टीवी के चेयरमैन रजत शर्मा को टैग करते हुए ट्विट किया, "लोकसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा वोटिंग के लिए जागरूक करें, ज्यादा से ज्यादा वोटिंग देश में लोकतंत्र को मजबूत करेगी।''

ब्लॉग में पीएम ने वोटर कार्ड के लिए आज ही रजिस्टर करने, अपने नाम की जांच मतदाता सूची में करने, अपने कार्यक्रम सोच समझ कर तय करने और दूसरों को भी वोटिंग के लिए प्रेरित करने की अपील की। साथ ही उन्होंने लोकतंत्र की इस महान परंपरा को और मजबूती देने के लिए सभी देशवासियों से 2019 के लोकसभा चुनाव में रिकॉर्ड संख्या में मतदान करने का अनुरोध किया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement