नई दिल्ली: मोदी सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान शुक्रवार को सदन में राफेल डील पर जोरदार बहस देखने को मिली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दबाव में रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने राफेल डील को लेकर देश से झूठ बोला है। राहुल ने कहा कि कहा कि राफेल डील में उनकी सरकार ने 520 करोड़ रुपये प्रति प्लेन में डील की थी, पता नहीं क्या हुआ किससे बात हुई और पीएम फ्रांस गए और जादू से हवाई जहाज की कीमत 1600 करोड़ प्रति प्लेन हो गई। राहुल के इन आरोपों पर जहां रक्षा मंत्री ने जवाब दिया, वहीं फ्रांस की सरकार ने भी इस पर बयान जारी कर दिया।
फ्रांस की सरकार ने जारी किया यह बयान
फ्रांस की सरकार ने राहुल गांधी के आरोपों को खारिज करते हुए अपने बयान में कहा, ‘हमने गौर किया कि राहुल गांधी ने आज भारतीय संसद में एक बयान दिया है। फ्रांस और भारत ने 2008 में एक सुरक्षा समझौता तय किया था जिसके अंतर्गत दोनों देशों को कानूनी तौर पर अधिक जानकारी साझा करने की मनाही थी। इससे दोनों देशों के रक्षा उपकरणों की सुरक्षा और क्रियान्वन पर प्रभाव पड़ सकता था। स्वाभाविक तौर पर यही बात 23 सितंबर 2016 को हुए 36 राफेल विमानों के अधिग्रहण के समझौते पर भी लागू होती है।’ आपको बता दें कि मोदी सरकार ने भी राफेल की कीमतों का खुलासा न करने पर इसी समझौते का हवाला दिया था।
रक्षा मंत्री ने भी दिया था राहुल को जवाब
आपको बता दें कि रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण ने भी राहुल के आरोपों पर करारा पलटवार किया था। रक्षा मंत्री ने कहा कि 25 जनवरी 2008 को फ्रांस के साथ सीक्रेसी अग्रीमेंट कांग्रेस की ही सरकार ने किया था, हम तो इसे आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस अग्रीमेंट में राफेल डील भी शामिल है। राहुल ने सीतारमण पर आरोप लगाते हुए कहा था, 'रक्षा मंत्री ने पहले कहा कि मैं देश को हवाई जहाज का दाम बताऊंगी उसके बाद रक्षा मंत्री ने साफ कह दिया कि मैं यह आंकड़ा नहीं दे सकती हूं क्योंकि फ्रांस और भारत की सरकार के बीच सीक्रेसी अग्रीमेंट है।'
'एके एंटनी ने किया था गोपनीयता समझौता'
रक्षा मंत्री ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी उस समय तत्कालीन रक्षा मंत्री एके एंटनी ने फ्रांस की सरकार के साथ गोपनीयता समझौता किया था। उन्होंने कहा कि अब कांग्रेस के अध्यक्ष जब फ्रांस के राष्ट्रपति से मिले तो क्या बात हुई, नहीं पता।