Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. सपा-बसपा को बड़ा झटका, पूर्व सांसद सहित 28 प्रमुख लोग हुए BJP में शामिल

सपा-बसपा को बड़ा झटका, पूर्व सांसद सहित 28 प्रमुख लोग हुए BJP में शामिल

भाजपा की सदस्यता लेने वाले प्रमुख लोगों में मिश्रिख के पूर्व सांसद अशोक रावत, हरदोई के पूर्व सांसद जय प्रकाश रावत, पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश उर्फ जिप्पी तिवारी, पूर्व एमएलसी हीरा ठाकुर, प्रवक्ता सपा संजीव मिश्रा शामिल हैं...

Edited by: India TV News Desk
Published : April 09, 2018 19:25 IST
bjp
bjp

लखनऊ: बसपा और सपा के एक-एक पूर्व सांसद एवं सपा प्रवक्ता, पूर्व विधायक तथा पूर्व विधान परिषद सदस्य सहित 28 प्रमुख लोग हजारों समर्थकों सहित आज भाजपा में शामिल हो गए।

सदस्यता प्रदान करते हुए भाजपा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र नाथ पाण्डेय ने कहा कि हमारे लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 'सबका साथ सबका विकास' के लिए संकल्पबद्ध हैं। गरीब, दलित, पिछड़े, किसानों के सशक्तीकरण के लिए अनेक योजनाएं उन्होंने कार्यान्वित की हैं, जिनसे देश की आम जनता का भरोसा भाजपा में मजबूत हुआ है।

उन्होंने उम्मीद जताई कि आज भाजपा में शामिल हुए लोग पार्टी को मजबूती प्रदान करने की दिशा में कार्य करेंगे।

भाजपा की सदस्यता लेने वाले प्रमुख लोगों में मिश्रिख के पूर्व सांसद अशोक रावत, हरदोई के पूर्व सांसद जय प्रकाश रावत, पूर्व विधायक प्रेम प्रकाश उर्फ जिप्पी तिवारी, पूर्व एमएलसी हीरा ठाकुर, प्रवक्ता सपा संजीव मिश्रा शामिल हैं। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement