Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. बेंगलुरु के 'सिंघम' पूर्व IPS ऑफिसर अन्नामलाई आज थामेंगे BJP का दामन

बेंगलुरु के 'सिंघम' पूर्व IPS ऑफिसर अन्नामलाई आज थामेंगे BJP का दामन

पूर्व आईपीएस अधिकारी अन्नामलाई कुप्पुस्वामी मंगलवार को दोपहर 1 बजे भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो जाएंगे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 25, 2020 11:53 IST
पूर्व आईपीएस अधिकारी...
Image Source : SOCIAL MEDIA पूर्व आईपीएस अधिकारी अन्नामलाई कुप्पुस्वामी

नई दिल्ली: पूर्व आईपीएस अधिकारी अन्नामलाई कुप्पुस्वामी मंगलवार को दोपहर 1 बजे भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हो जाएंगे। वह नई दिल्ली में एक कार्यक्रम में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करेंगे। अन्नामलाई कर्नाटक में एक आईपीएस अधिकारी के रूप में कार्यरत थे। कर्नाटक के 'सिंघम' कहे जाने वाले आईपीएस अधिकारी अन्नामलाई कुप्पुस्वामी ने मई 2019 में अपने पद से इस्तीफा दे दिया था।

बेंगलुरु साउथ के डीसीपी पद पर रहते हुए अन्नामलाई ने चिकमंगलूर, उडुपी और करकाल में काफी अच्छा काम किया था और उनकी छवि काफी अच्छी है। बताया जा रहा है कि उनके वरिष्ठ अधिकारी मधुकर शेट्टी की अचानक मौत हो जाने के कारण उन्होंने राजनीति में आने के बारे में सोचा था।

अन्नामलाई तमिलनाडु में करूर के रहने वाले हैं और उन्होंने कोयंबटूर से मेकैनिकल इंजीनियरिंग की पढाई की है। आईआईएम लखनऊ से उन्होंने मैनेजमेंट में पोस्ट-ग्रेजुएशन किया है।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement