Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली एम्स के आईसीयू में भर्ती, पीएम मोदी और अमित शाह देखने पहुंचे, हालत स्थिर

पूर्व वित्त मंत्री अरुण जेटली एम्स के आईसीयू में भर्ती, पीएम मोदी और अमित शाह देखने पहुंचे, हालत स्थिर

पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता अरुण जेटली की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। देर शाम अरुण जेटली के स्वास्थ्य का हाल जानने गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला एम्स पहुंचे।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : August 09, 2019 22:41 IST
Arun Jatiley
Arun Jatiley

नई दिल्ली: पूर्व वित्त मंत्री और बीजेपी के सीनियर नेता अरुण जेटली की तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। देर शाम अरुण जेटली के स्वास्थ्य का हाल जानने पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन, लोकसभा स्पीकर ओम बिरला एम्स पहुंचे। सांस लेने में तकलीफ के बाद दोपहर सवा 12 बजे उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया था।  एम्स की तरफ से जारी मेडिकल बुलेटिन में बताया गया है कि जेटली को आईसीयू में भर्ती किया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बनी हुई है। विशेषज्ञ डॉक्टर्स की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।

अरुण जेटली मोदी सरकार के पहले कार्यकाल में देश के वित्त मंत्री थे। 2019 में उन्होंने खुद को चुनाव से अलग कर लिया और दोबारा मोदी सरकार बनने पर भी खुद को मंत्री पद से दूर रखा। जेटली ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए खुद को अलग रखा। 

2018 में अरुण जेटली का किडनी ट्रांसप्लांट हुआ था जिसके बाद से वे लगातार स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहते हैं। 2019 में उन्होंने मोदी सरकार2 में शामिल होने से असमर्थता व्यक्त की थी। उन्होंने एक चिट्ठी भी लिखी थी। अपने पत्र में जेटली ने लिखा था ‘मुझे अपने लिए, अपने इलाज के लिए और अपनी सेहत के लिए कुछ वक्त चाहिए।’ जेटली ने यह भी लिखा कि ‘मेरे पास इस दौरान निश्चित तौर पर काफी समय होगा जिसमें मैं सरकार और पार्टी की अनौपचारिक तौर पर मदद कर सकूंगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement