नाहन: हिमाचल प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा है कि पहली बार जीत कर सदन में आए सभी 23 विधायकों को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली भेजा जाएगा जहां वह इस महीने की सात और आठ तारीख को संसद में देश के संसदीय प्रणाली के बारे में जानेंगे।
उन्होंने बताया कि लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, चार केंद्रीय मंत्री, चार वरिष्ठ सांसद तथा संसद सचिवालय के दो अधिकारी नव निर्वाचित विधायकों को इस बारे में मार्गदर्शन देंगे।
बिंदल ने जोर देकर कहा कि विधायकों का ध्यान विधायी कार्यकलाप पर अधिक होना चाहिए। इसके साथ ही उन्होंने विधानसभा के सभी सदस्यों से सदन में काम काज को प्राथमिकता देने की अपील की।
वह बिहार की राजधानी पटना में आयोजित होने वाले अध्यक्षों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। यह सम्मेलन 16 से 18 फरवरी तक होगा।