Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. आंदोलन की मूल भावना बचाने के लिए लड़ रहे : योगेंद्र

आंदोलन की मूल भावना बचाने के लिए लड़ रहे : योगेंद्र

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता योगेंद्र यादव ने शुक्रवार को कहा कि वह साथी नेता प्रशांत भूषण के साथ मिलकर आंदोलन की उस मूल भावना को बचाने के लिए लड़ रहे हैं,

IANS
Updated : March 27, 2015 14:32 IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (आप) के नेता योगेंद्र यादव ने शुक्रवार को कहा कि वह साथी नेता प्रशांत भूषण के साथ मिलकर आंदोलन की उस मूल भावना को बचाने के लिए लड़ रहे हैं, जिससे आप का जन्म हुआ है। योगेंद्र ने यहां मीडिया को संबोधित करते हुए कहा, "यह (आप) एक सामान्य पार्टी नहीं है। यह राजनीतिक तंत्र से गंदगी हटाने, भ्रष्टाचार के खात्मे और सत्ता आम लोगों को सौंपने के एक आंदोलन से जन्मी है। लोगों को इस पार्टी से उम्मीदें हैं।"

उन्होंने कहा, "लेकिन पिछले एक माह के घटनाक्रमों से बहुत से लोगों को निराशा हुई है। हम उस मूल भावना को बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं, जिससे इस पार्टी का गठन हुआ है।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement