नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवरा को अपने पिता एवं पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी को याद करते हुए ट्वीट किया। राहुल ने Twitter पर एक भावुक संदेश लिखते हुए कहा कि उनके पिता ने उन्हें सभी को प्यार एवं सम्मान करना सिखाया। राहुल ने सोमवार को ट्वीट कर कहा, ‘मेरे पिता ने मुझे सिखाया कि नफरत पालने वालों के लिए यह जेल होती है। आज उनकी पुण्यतिथि पर मैं उनका आभार जताता हूं कि उन्होंने मुझे सभी को प्यार और सम्मान करना सिखाया।’
राहुल ने राजीव गांधी ने तस्वीर साझा करते हुए कहा, ‘राजीव गांधी, हम आपको प्यार करते रहेंगे और हमेशा के लिए हमारे दिलों में रखेंगे।’ इससे पहले अपनी मां सोनिया गांधी और बहन प्रियंका गांधी और उनके पति रॉबर्ट वाड्रा के साथ राहुल ने वीरभूमि का दौरा कर उन्हें श्रद्धासुमन अर्पित किए। पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे सहित कांग्रेस के नेताओं ने भी राजीव गांधी के स्मारक पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी भी मौजूद रहे।
21 मई 1991 को रात 10 बजकर 21 मिनट पर तमिलनाडु के श्रीपेरमबदूर में लिबरेशन टाइगर्स ऑफ तमिल ईलम (लिट्टे) ने एक बम विस्फोट के जरिए राजीव गांधी की हत्या कर दी थी। 20 अगस्त 1944 को पैदा हुए राजीव गांधी ने अपनी मां इंदिरा गांधी की अक्टूबर 1984 में हुई हत्या के बाद देश की कमान संभाली थी। आपको बता दें कि राजीव गांधी की पुण्यतिथि के चलते जनता दल सेक्युलर के नेता एचडी कुमारस्वामी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री पद के लिए अपना शपथ ग्रहण समारोह सोमवार की जगह बुधवार को करने का निर्णय लिया है।