नई दिल्ली: गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को लोकसभा में कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता एवं सांसद फारूक अब्दुल्ला को न तो हिरासत में लिया गया है और न ही गिरफ्तार किया गया है, वह अपनी मर्जी से अपने घर पर हैं।
गृह मंत्री की यह टिप्पणी सदन में राकांपा की सुप्रिया सुले द्वारा फारूक अब्दुल्ला के सदन में उपस्थित नहीं होने का जिक्र किए जाने पर आई। सुप्रिया सुले ने सदन में अपनी सीट के पास वाली सीट की ओर इशारा करते हुए कहा कि आज वह (फारूक) सदन में नहीं हैं, उनकी आवाज नहीं सुनी जा सकी। इस पर गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘‘वह न तो हिरासत में हैं और न ही गिरफ्तार किया गया है, वह अपनी मर्जी से अपने घर पर हैं।’’
जब सुले ने कहा कि हो सकता है नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता अस्वस्थ हों। इस पर शाह ने कहा कि इसके बारे में डॉक्टर बता सकते हैं। ‘‘मैं इलाज नहीं कर सकता, यह डॉक्टरों को करना है।’’
लोकसभा में जम्मू कश्मीर पुनर्गठन विधेयक 2019 एवं जम्मू कश्मीर संबंधी संकल्प पर चर्चा के दौरान सुप्रिया सुले के अलावा कांग्रेस के अधीर रंजन चौधरी और द्रमुक के टी आर बालू ने भी नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता के बारे में जानना चाहा।