Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. LIVE: महाराष्ट्र सरकार ने किसानों की ज्यादातर मांगे मानीं, CM फडणवीस बोले- किसान कर्जमाफी को लेकर आयोग का गठन

LIVE: महाराष्ट्र सरकार ने किसानों की ज्यादातर मांगे मानीं, CM फडणवीस बोले- किसान कर्जमाफी को लेकर आयोग का गठन

प्रदेश भर के करीब 35 हजार किसान करीब 6 दिन चलकर नासिक से मुबंई पहुंचे हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 12, 2018 18:12 IST
मुंबई पहुंचे किसान।- India TV Hindi
Image Source : PTI मुंबई पहुंचे किसान।

मुम्बई: अपनी विभिन्न मांगों पर दबाव बनाने के लिए नासिक से छह मार्च को‘ लांग मार्च’ पर निकले महराष्ट्र के विभिन्न हिस्सों के 35,000 से अधिक किसान रविवार को मुंबई पहुंच गए। सोमवार यानि आज ये किसान विधानसभा का घेराव करेंगे। विपक्षी दलों के साथ भाजपा नीत गठबंधन के घटक शिवसेना ने भी इस आंदोलन का खुलकर समर्थन किया है। सरकार ने किसानों से संपर्क में है और उनकी मांगों को मानने का आश्वासन दिया है लेकिन किसान नेताओं ने कहा कि वे विधानभवन के सामने आज अपना प्रदर्शन करेंगे वामदलों से संबद्ध ऑल इंडिया किसान सभा की अगुवाई में किसान महाराष्ट्र सरकार की ऋणमाफी योजना के उपयुक्त क्रियान्वयन की मांग कर रहे हैं। उनकी अन्य मांगें भी हैं। ऑल इंडिया किसान सभा की प्रदेश परिषद के अध्यक्ष किसान गुजार ने कहा कि हम पूर्ण ऋणमाफी, उपज के उचित दाम आदि को मांग को लेकर सोमवार को विधानभवन का घेराव करेंगे। वहीं किसानों के मुंबई पहुंचने से सरकार दबाव में है।

महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने रविवार रात कहा था कि उनकी सरकार किसानों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार है जिन्होंने अपनी विभिन्न मांगों पर दवाब बनाने के लिए मुम्बई के लिए ‘ लांग मार्च’ निकाला है।उन्होंने आंदोलनरत किसानों से सोमवार को शहर में यातायात नहीं रोकने की भी अपील की ताकि शहर में दसवीं की परीक्षा देने वाले छात्रों को परीक्षा केंद्रों पर जाने में विलंब ना हों।  नासिक से छह दिन लंबा मार्च निकाल कर 35,000 से अधिक किसान मुंबई पहुंचे हैं और कल उनकी यहां राज्य विधानसभा की घेराबंदी करने की उनकी योजना है। फड़णवीस ने कहा, ‘‘ हम उनसे बात करेंगे और उनके मुद्दों को सुलझाएंगे। सरकार उनकी मांगों को लेकर सकारात्मक है। अधिकांश आंदोलनकारी आदिवासी हैं और उनकी मुख्य मांग वन भूमि पर अधिकार है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘ उनकी मांगों पर चर्चा के लिए हमने मंत्रियों की एक समिति बनायी है। हमने उन्हें( किसान नेताओं) को बातचीत के लिए बुलाया है।’’ इस बीच महाराष्ट्र के शिक्षा मंत्री विनोद तावड़े ने दसवीं कक्षा के बच्चों को कल समय से पहले परीक्षा केन्द्रों पर पहुंचने के लिए कहा है। आज सबकी नजर किसानों के इस आंदोलन पर रहेगी।

क्या हैं प्रमुख मांगें...

- इन किसानों की मांगों में क़र्ज़मुक्ति, फसलों का उचित भाव, स्वामीनाथन आयोग की सिफ़ारिशों को लागू करने और पेंशन के मुद्दे शामिल हैं।

- जो किसान फसल बर्बाद होने के चलते बिजली बिल नहीं चुका पाते हैं इसलिए उन्हें बिजली बिल में छूट दी जाए।

​- एमएसपी को ठीक से लागू किया जाए।​

Live Updates:​

- महाराष्ट्र सरकार ने किसानों की करीब सभी मांगे मान लीं हैं- CM फडणवीस

​- सरकार ने मांगे मानने का किसानों को लिखित आश्वासन दिया

- किसानों को वापस भेजने के लिए विशेष ट्रेनों का प्रबंध

- किसान कर्जमाफी को लेकर आयोग का गठन

हम किसानों की मांग को लेकर सकारात्मक हैं। पहले दिन से ही हम किसानों से बात करने की बार बार कोशिश कर रहे हैं। गिरीश महाजान उनसे पहले दिन से ही संपर्क में हैं हालांकि वो मार्च निकालने को लेकर दृढ़ थे

किसानों का प्रतिनिधि मंडल से मिलने से पहले मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस प्रेस से बातचीत की। 

-किसानों के प्रतिनिधिमंडल राज्य सरकार के सामने अपना मांगें बताने विधानसभा पहुंच गया है।

-विधानसभा में बोलते हुए मुख्यमंत्री फडणवीस ने कहा है कि किसानों की मांग को लेकर मंत्रियों की समिति और प्रतिनिधियों के साथ चर्चा की जाएगी और सकारात्मक निर्णय लिए जाएंगे। इसके बाद उन्होंने किसानों की मांगों को एक समयसीमा में पूरी करने की बात कही। उन्होंने बताया कि किसानों को 1 बजे मुलाकात के लिए बुलाया गया है।

-थोड़ी देर में सीएम फडणवीस किसानों से मुलाकात करेंगे। इससे पहले सीएम विधासभा में बोल चुके हैं कि तय सीमा में किसानों की मांगें पूरी की जाएगी।

-​राहुल गांधी ने भी इस मुद्दे पर अपनी बात रखते हुए इसे पूरे देश की समस्या बताया है।

-मुंबई के ट्रैफिक ज्वाइंट कमिश्नर अमितेश कुमार ने बताया कि किसानों के आंदोलन के चलते कोई भी मार्ग बंद नहीं किया गया है। इसके अलावा किसी भी रूट को डायवर्ट नहीं किया गया है।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement