Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. लालू: कहीं रैली में भीड़ नहीं, धंस रहा मंच, आज गिरा पंखा

लालू: कहीं रैली में भीड़ नहीं, धंस रहा मंच, आज गिरा पंखा

पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यदाव की किस्मत इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रही है। कहीं लालू की सभा में लोग नहीं पहुंच रहे हैं तो कहीं पर उनके मंच पर लगा माइक खराब

India TV News Desk
Updated : October 17, 2015 11:55 IST
मंच धंसा, माइक हुआ खराब...
मंच धंसा, माइक हुआ खराब और अब लालू पर गिरा पंखा

पटना: आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यदाव की किस्मत इन दिनों कुछ ठीक नहीं चल रही है। कहीं लालू की सभा में लोग नहीं पहुंच रहे हैं तो कहीं पर उनके मंच पर लगा माइक खराब हो जाता है। आज मोतिहारी में एक रैली के दौरान सीलिंग फैन लालू पर आ गिरा। गौरतलब है कि लालू के साथ उनकी चुनावी सभाओं में हो रही अनहोनियों पर लोग यह कहने से भी नहीं चूक रहे हैं कि उन्हें किसी की नजर लग गई है। गौरतलब है कि आज बिहार में दूसरे चरण के मतदान खत्म हुए हैं।

क्या हुआ-

लालू आज मोतिहारी विधानसभा क्षेत्र के लखौरा में चुनावी रैली के लिए पहुंचे थे। वो मंच पर चाय पी रहे थे। इसी दौरान मंच पर टंगा एक पंखा उन पर आकर गिरा। इस हादसे में लालू के दाहिने हाथ में मामूली चोट आई हैं।  

लालू को सुनने पहुंचे सिर्फ 200 लोग-

आपको बता दें कि लालू जब बिहार चुनाव के मद्देनजर खिजरसराय में प्रचार करने पहुंचे थे तो उनको सुनने के लिए मुश्किल से 200 लोग ही मौजूद थे। लालू यह सब देख इतना तमतमा गए थे कि उन्होंने स्थानीय राजद नेताओं को जमकर लताड़ भी लगा दी थी।

लालू के मंच का माइक हुआ खराब-

अतरी विधानसभा क्षेत्र के खिजरसराय में लालू को सुनने के लिए नाम मात्र को आए लोग देख लालू का पारा वैसे भी चढ़ा हुआ था लेकिन उनके माइक की खराबी ने उनके गुस्से को और बढ़ा दिया। काफी मान-मुनैव्वल के बाद बोलने को खड़े हुए लालू ने बोलना शुरु ही किया था कि माइक दगा दे गया। लालू ने गुस्से में आकर माइक वाले को भी मंच से लताड़ दिया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement