Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. थरूर ने सुषमा के UN स्पीच को चुनाव से जोड़ा, कहा- BJP वोटर्स के लिए संदेश था

थरूर ने सुषमा के UN स्पीच को चुनाव से जोड़ा, कहा- BJP वोटर्स के लिए संदेश था

थरूर ने आरोप लगाया कि सुषमा स्वराज ने भाषण भाजपा के मतदाताओं को ध्यान में रखकर दिया गया।

Edited by: India TV News Desk
Published : October 01, 2018 21:02 IST
shashi tharoor
shashi tharoor

तिरुवनंतपुरम: वरिष्ठ कांग्रेस नेता शशि थरूर ने संयुक्त राष्ट्र महासभा में दिए गए विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के भाषण को ‘निराशाजनक’ बताते हुए कहा कि इससे भारत की रचनात्मक और सकारात्मक छवि पेश नहीं हो सकी। विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को करारा जवाब देते हुए कहा था कि भारत ने इस्लामाबाद के साथ बातचीत करने के अनेक प्रयास किए और केवल पाकिस्तान के रवैये की वजह से भारत ने वार्ता रद्द कर दी।

शनिवार को संयुक्त राष्ट्र में वैश्विक नेताओं को संबोधित करते हुए स्वराज ने कहा कि राजकीय नीति के उपकरण के तौर पर आतंकवाद को लेकर पाकिस्तान की प्रतिबद्धता में रत्ती भर भी कमी नहीं आई है और भारत ऐसे देश के साथ बातचीत कैसे कर सकता है जो हत्यारों को महिमामंडित करता हो और मुंबई आतंकी हमले के साजिशकर्ता को खुला घूमने देता हो।

थरूर ने आरोप लगाया कि भाषण भाजपा के मतदाताओं को ध्यान में रखकर दिया गया। उन्होंने यहां कहा, ‘‘यह भाषण भाजपा के मतदाताओं को ध्यान में रखकर दिया गया और दुनिया में भारत की रचनात्मक और सकारात्मक छवि पेश करने के बजाय मतदाताओं को विशेष रूप से पाकिस्तान के मुद्दे पर संदेश देने के लिए दिया गया।’’

कांग्रेस सांसद ने कहा कि इस संदर्भ में यह भाषण निराशाजनक रहा। उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि सुषमाजी ने कुछ चीजें ऐसी कहीं जिसकी सभी पूरी तरह प्रशंसा कर सकते हैं और उनका स्वागत कर सकते हैं। लेकिन कुछ बयान निराशाजनक हैं।’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement