Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राजनीति
  4. राहुल गांधी ने पीएम मोदी से किया सवाल, 'बताइए पैसा आपकी नाक के नीचे से कैसे ले जाया गया'

राहुल गांधी ने पीएम मोदी से किया सवाल, 'बताइए पैसा आपकी नाक के नीचे से कैसे ले जाया गया'

पीएनबी घोटाला मामले में सख्त कार्रवाई के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को खारिज करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज उनसे पूछा कि पहले यह बताएं कि उनकी नाक के नीचे से पैसा कैसे बैंकों से ले जाया गया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: February 24, 2018 19:48 IST
Rahul Gandhi- India TV Hindi
Image Source : PTI Rahul Gandhi

अठानी (कर्नाटक): पीएनबी घोटाला मामले में सख्त कार्रवाई के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बयान को खारिज करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने आज उनसे पूछा कि पहले यह बताएं कि उनकी नाक के नीचे से पैसा कैसे बैंकों से ले जाया गया। राहुल ने चुनावी राज्य कर्नाटक में एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘‘22,000 करोड़ रुपये का एक घोटाला हुआ, नीरव मोदी भारतीय बैंकों से 22,000 करोड़ रूपये लेकर भाग गया और मोदीजी (प्रधानमंत्री) कहते हैं कि कार्रवाई की जाएगी।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘कार्रवाई की जाएगी? आप पहले यह बताइए कि नरेंद्र मोदी सरकार की नाक के नीचे से नीरव मोदी कैसे भारतीय बैंकों के 22,000 करोड़ रूपये लेकर फरार हुआ?’’ उन्होंने यह जानने की मांग की कि वित्त मंत्री और मोदी ने ‘‘ऐसा होने क्यों दिया’’? 11,400 करोड़ रुपये के भारतीय सार्वजनिक बैंक से जुड़े दूसरे सबसे बड़े घोटाले पर अपनी चुप्पी तोड़ते हुए मोदी ने कल वित्तीय अनियमितता करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी थी और कहा था कि जनता के पैसे की लूट को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। राहुल हालांकि दावा कर रहे हैं कि यह घोटाला 22,000 करोड़ रूपये का है। 

कांग्रेस प्रमुख कर्नाटक में अपने अभियान के दूसरे चरण में उत्तरी कर्नाटक के हिस्सों के दौरे पर हैं। यहां अप्रैल-मई में चुनाव होने की संभावना है। अपने भाषण के दौरान प्रधानमंत्री पर निशाना साधने के लिये राहुल ने आज 12वीं शताब्दी के कर्नाटक के समाज सुधारक बसवेश्वरा का बार बार जिक्र किया जिन्हें राज्य के उत्तरी हिस्से में प्रभावशाली लिंगायत/वीरशैव समुदाय द्वारा पूजा जाता है। उन्होंने कहा कि बसवेश्वरा ने पांच चीजें कही थीं-- ‘‘चोरी मत करो, हिंसा मत करो, झूठ मत बोलो, अपने बारे में शेखी मत बघारो और गुस्सा मत फैलाओ।’’ 

राहुल ने कहा ‘‘पहली थी कि चोरी मत करो। नरेंद्र मोदी कहते हैं कि कर्नाटक में कांग्रेस पार्टी भ्रष्ट है। जब वह ऐसा कहते हैं, तब उनके दाएं तरफ उनके मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार येदियुरप्पा जो जेल जा चुके हैं और दूसरी तरफ चार अन्य मंत्री थी जो जेल जा चुके हैं, थे।’’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि मोदी, जो ‘‘लंबे भाषण’’ देते हैं, राफेल लड़ाकू विमान सौदे पर चुप हैं। 

उन्होंने कहा, ‘‘उन्होंने (मोदी ने) नोटबंदी की, गब्बर सिंह टैक्स लगाया और लाखों का कारोबार बर्बाद किया लेकिन जय शाह (भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के बेटे) का कारोबार तीन महीने में 50,000 से 80 करोड़ रुपये में बदल गया। इस पर नरेंद्र मोदी कुछ नहीं बोलते।’’ राहुल ने मोदी सरकार पर समाज को बांटने और दलितों और अल्पसंख्यकों के खिलाफ अत्याचार में शामिल होने का आरोप लगाया। 

झूठ के खिलाफ बसवेश्वरा की शिक्षा का जिक्र करते हुए राहुल ने कहा कि मोदी ने ‘‘2014 के लोकसभा चुनावों में हर भारतीय के खाते में 15 लाख रूपये जमा कराने, युवाओं के लिए दो करोड़ रोजगार और भारत को भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का वादा’’ किया था। उन्होंने पूछा, ‘‘क्या उन्होंने इस पर काम किया और आपको दिखाया? क्या 15 लाख रूपये का वादा एक झूठ नहीं था...?’’

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Politics News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement